February 12, 2025 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

नगर सरकार के लिए वोटर्स ने फैसला ईवीएम में किया कैद, 15 फ़रवरी का इंतजारकलेक्टर और SP ने किया अपने मताधिकार का उपयोगप्रत्याशियों के चुनावी खर्च का द्वितीय व्यय लेखा परीक्षण संपन्नलीजेंड 90 लीग: गप्टिल की आंधी में उड़ा बिग बॉयस का खेमा, 49 गेंदों में जड़ दिए 160 रन31 पेटी एमपी मदिरा एवं स्विफ्ट कार जब्त, आरोपी गिरफ्तार100 लीटर कच्ची शराब व 2400 किग्रा महुआ लाहन जब्तआयुष्मान योजना से बाहर हुए 15 अस्पताल, कई सस्पेंडमतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए दल, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएंएजाज ढेबर को EOW ने भेजा नोटिस, 12 को पूछताछ के लिए बुलाया‘परीक्षा पे चर्चा’ युवाओं-अभिभावकों को संबल देने वाली पहल : विष्णु देव साय
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम का होगा आयोजन

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

कोरबा 17 जून। जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामुहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम जिला स्तर पर सीएसईबी फुटबॉल ग्राउण्ड में 21 जून को प्रात: 07 से 08 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करते हुए प्राप्त दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। इस कार्यक्रम हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी. भारद्वाज को नोडल अधिकारी एवं जिला खेल अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य मंच, टेण्ट, गेट, कुर्सी, गद्दा, ध्वनि एवं साफ-सफाई की व्यवस्था का दायित्व आयुक्त नगर निगम कोरबा को सौंपा गया है। इसी प्रकार पेयजल की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा की जाएगी। अतिथि आमंत्रण एवं आमंत्रण पत्र का दायित्व जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी तथा जिला आयुर्वेद अधिकारी को दी गई है। मंच संचालन एवं योग प्रशिक्षक की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। सहभागियों की उपस्थिति सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा, समाज कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, खेल विभाग, नेहरू युवा केंद्र, उप संचालक पंचायत, साक्षरता को दिया गया है। वाहन व्यवस्था का दायित्व जिला परिवहन अधिकारी कोरबा तथा यातयात एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ पुलिस लाईन के जवानों को जिला स्तरीय कार्यक्रम में योग हेतु उपस्थित कराने का दायित्व पुलिस अधीक्षक कोरबा को दिया गया है।

वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था सहायक आयुक्त आबकारी कोरबा तथा पुष्प गुच्छ एवं पुष्पमाला की व्यवस्था सहायक आयुक्त उद्यानिकी द्वारा की जाएगी। व्ही.आई.पी. सहित सभी अतिथियों के जलपान की व्यवस्था जिला खाद्य अधिकारी तथा नर्सिंग, एन.एम. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति का दायित्व सीएमएचओ कोरबा को सौंपा गया है। कार्यक्रम में स्काउट गाइड एवं राजकीय गान की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की जाएगी।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में होम गार्डस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सैनिक जवानो को योग प्रदर्शन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक, कमाण्डेण्ट व जिला सेनानी को, आश्रम एवं छात्रवासों में योग प्रदर्शन कराने के लिए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग, सभी सार्वजनिक उपक्रमों में योग प्रदर्शन कराना, जिला स्तरीय योग कार्यक्रम मेंसी.एस.ई.बी कर्मियों को भाग लेने हेतु प्रेरित किए जाने के लिए उप संचालक औद्योगिक सुरक्षा कोरबा, फलैक्स एवं बेनर, दिव्यांगजनों को योग प्रदर्शन कराने, स्वयं सेवी संस्था को योग में भाग लेने, वृद्वाश्रम में योग, तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों की भी योग प्रदर्शन में उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु उप संचालक समाज कल्याण विभाग व जिला आयुर्वेद अधिकारी को दायित्व दिया गया है।

कार्यक्रम में उपस्थित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों का योग प्रदर्शन कराना विभाग के प्रमुखों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। जिले के सभी आंगनबाड़ी केद्रों में योग अभ्यास तथा बाल गृहों में योग प्रदर्शन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा द्वारा किया जाएगा। जिले में आयुष एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में पांच दिवसीय योग प्रदर्शन का दायित्व जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरबा को सौंपा गया है।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a