कोरबा 17 जून। रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत चौकी से 3 किमी दूर पश्चिम दिशा में स्थित डूमरडीह पुलिया के पास अज्ञात वाहन के ठोकर मारने से बाइक चालक युवक कृष्णा पांडे उम्र 25 गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए कोसाबाड़ी स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ओमपुर कालोनी में निवासरत वन विभाग के रिटायर्ड रेंजर कुंजराम पांडेय परिवार समेत रहता है। विगत 16 जून को शाम उसका पुत्र कृष्णा पांडेय उम्र 25 बाइक लेकर कोरबा आया हुआ था। यहां से लौटते वक्त 6 बजे के लगभग उसे डूमरडीह पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे कि गंभीर रूप से घायल होकर वह कोमा की हालत में वहीं पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी राहगीरों से मिलने पर आहत युवक के पिता ने एक अन्य वाहन में लेकर अपने पुत्र को कोसाबाड़ी स्थित एक निजी चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करा दिया है। यहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। रजगामार चौकी पुलिस ने रिटायर्ड रेंजर की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन के विरूद्ध धारा 279, 337 भादवि के तहत दुर्घटनाकारित अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी।