Listen to this article
कोरबा 25 मई। अधिकृत रूप से एक खदान संचालित करने और अवैध शराब पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने करतला के मुख्य चौराहे पर आज चक्काजाम कर दिया। इसके कारण उरगा-हाटी मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में रेत खदानें विधिवत संचालित करने की मांग की जा रही है जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है और दलालों की चांदी हो रही है। इसी तरह से इलाके में अवैध शराब के मामलों में बढ़ोत्तरी जारी है जिसे नियंत्रण करना है वह उदासीन है। इससे पहले मामले को लेकर प्रशासन को लोगों ने अल्टीमेटम दिया था लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। नाराज होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। इससे सामान्य आवाजाही प्रभावित हो गई।
Post Views: 6