कान्हा शर्मा
बिजुरी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर पर तैयारी शुरू कर दिया है इस बार मोदी ने चार सौ पार का जो नारा दिया है इसे पूरा करने में पार्टी के कार्यकर्ता कट गए हैं और लोकसभा प्रत्याशी को जिताने के लिए लगातार बैठक की जा रही है।
इसी कड़ी मे बूथ विजय संकल्प अभियान भारतीय जनता पार्टी मंडल बिजुरी अंतर्गत ग्राम भगता के वार्ड क्रमांक 15 बूथ क्रमांक 67 और बूथ क्रमांक 49,50 वार्ड क्र.-10 मेँ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया चुनाव आगामी पार्टी कार्य को लेकर रणनीति बनाई गई। वही इस बैठक में उपस्थित लोकसभा चुनाव की दृष्टि से राज्य मंत्री मध्यप्रदेश शाशन के मुख्य अतिथि दिलीप जयसवाल की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई जायसवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रही सभी योजनाओं को बूथ बूथ जाकर लाभार्थियों को बताना और सभी बूथ मे वोट वोट प्रतिशत बढ़ाते हुए केंद्र में पुन :प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए 400 सीट पार करने का संकल्प लिया गया उक्त बैठक पर विधानसभा के बिस्तारक उमेश त्रिपाठी भाजपा के मण्डल भूपेंद्र महरा, उपाध्यक्ष मनीष मिश्रा महामंत्री मितेश मित्तल(चप्पू) बूथ अध्यक्ष नरेश साहू भाजपा के वरिष्ठ नेता गंगा झरिया, तरुणेंद्र सिंह, मुकेश जैन, प्रकाश महरा, सीताराम तिवारी ,पप्पू यादव बूथ संयोजक रूक्मणी चक्रवर्ती ,संजय जी,अरसद जी व वार्ड वासियो सहितबूथ के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे!