February 7, 2025 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

जहर देकर बेजुबानों की हत्या! चंद्रा स्क्वायर मोवा क्षेत्र में दो डॉग्स को जहर देकर मारने की खबर… कड़ी कार्रवाई की उठी मांगबिलाईगढ़ में नामांकन रद्द कराने को लेकर मारपीट, दोनों पक्षों पर FIR दर्जढीठ हो गए हैं हाथी: सायरन हो रहा बेअसर, केंदई रेंज में तोड़े घरमुख्यमंत्री से नवनियुक्त DGP ने की मुलाकातवार्ड 26 में बाहरी प्रत्याशी के समर्थन में दुर्गा पूजा समिति का आड़ – चुनावी मर्यादा तार-तारनौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी5 महिला नक्सली सहित 6 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पणनक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेसर आईईडी विस्फोट में श्रमिक घायलसीमांकन के बाद नकटा तालाब पर अवैध अतिक्रमण करने वालो पर की गई कार्यवाहीमुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कड़क चाय का जायका
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

आपातकाल की यादें

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नईदिल्ली 25 जून। आज ही के दिन आज से 48 साल पहले देश में आपातकाल लागू कर दिया गया था। साल 1975 में देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के एक फैसले के कारण भारत की गतिविधियां ठप हो गई थीं। बता दें आपातकाल 18 महीनों से अधिक समय तक लागू रहा। इंदिरा गांधी के फैसले के बाद राष्ट्रपति ने 25 जून, 1975 को आपातकाल लागू होने के फैसले पर साइन किए थे। बता दें इस फैसले के बाद हिंदुस्तान की पत्रकारिता, सार्वजनिक रूप से सरकार की आलोचना जैसी चीजों पर नकेल कस दी गई।

आपातकाल की खास बातें
आज आपातकाल की 48वीं बरसी है। इसको लेकर तत्कालीन पत्रकार कुलदीप नैयर की किताब में बेहद दिलचस्प बातों का जिक्र है। इंदिरा गांधी के फैसले के बाद 25 जून, 1975 को राष्ट्रपति की तरफ से संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत इमरजेंसी की घोषणा की गई। फखरूद्दीन अली अहमद के राष्ट्रपति रहते आपातकाल की घोषणा के बाद इंदिरा का बयान बहुत चर्चा में रहता है।

बता दें उस समय के अखबारों और मीडिया रिपोर्टस में इस बात का जिक्र है कि इंदिरा ने कहा कि इमरजेंसी लगाने के बाद एक कुत्ता तक नहीं भौंका। विपक्षी राजनेताओं समेत करीब एक लाख से अधिक लोग जेलों में डाले गए। इमरजेंसी के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जैसे दो दर्जन से अधिक संगठनों को देशविरोधी बताते हुए प्रतिबंधित कर दिया गया। बता दें आपातकाल 23 जनवरी 1977 तक यानी 18 महीने और 28 दिनों तक प्रभावी रहा। इमरजेंसी 48 साल बाद भी क्यों प्रासंगिक है? इसका जवाब है बेलगाम करप्शन।

दरअसल, जय प्रकाश नारायण ने इंदिरा गांधी के दौर में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, जिस पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई। इसी के बाद जनता और सरकार का टकराव शुरू हुआ। कुलदीप नैय्यर बताते हैं कि आपातकाल से करीब तीन साल पहले 1972 में तत्कालीन उड़ीसा में हुए उपचुनाव में नंदिनी निर्वाचित हुईं। लाखों रुपये खर्च किए गए। गांधीवादी जेपी ने इंदिरा के सामने भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। टालमटोल करते हुए इंदिरा ने जेपी को जवाब दिया कि कांग्रेस के पास इतने पैसे भी नहीं हैं कि पार्टी का दफ्तर ठीक से चलाया जा सके। इसी के बाद जयप्रकाश नारायण ने कहा, जनता जवाबदेही चाहती है, लेकिन सरकार की नीयत बेदाग साबित होने की नहीं।

वहीं 1972 की घटना के बाद कहना गलत नहीं होगा कि आपातकाल की दूसरी बुनियाद 12 जून, 1975 को रखी गई। इलाहाबाद हाईकोर्ट में 55 साल के जस्टिस जगमोहन लाल सिन्हा ने इंदिरा को अपने फैसले से अपदस्थ करने का फरमान सुनाया। फैसले में इंदिरा को छह साल के लिए किसी भी निर्वाचित पद से वंचित कर दिया गया था। आपातकाल से पहले हाईकोर्ट के फैसले में इंदिरा को दो भ्रष्ट आचरण का दोषी पाया गया।

पहला दोष प्रधानमंत्री कार्यालय में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी यशपाल कपूर का चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल। वहीं नियमों के तहत किसी भी सरकारी साधन का इस्तेमाल चुनाव में निजी लाभ के लिए नहीं किया जा सकता। इंदिरा का दूसरा दोष उत्तर प्रदेश में चुनावी रैलियों का संबोधन जिसमें यूपी के अधिकारियों ने डिजाइन किया। इन अधिकारियों ने ही लाउडस्पीकर और बिजली का बंदोबस्त किया। तत्कालीन इलाहाबाद में राजनारायण एक लाख से अधिक वोटों से चुनाव हारे, लेकिन उन्होंने जब कानून का सहारा लिया तो इंदिरा को अपदस्थ करा कर ही दम लिया।

25 जून, 1975 को आपातकाल के फैसले का ऐलान हुआ। कुलदीप नैय्यर बताते हैं कि मीडिया सेंशरशिप के लिए जो दिशानिर्देश जारी किए गए थे, उनमें साफ था कि सरकार के खिलाफ कोई भी कंटेंट नहीं प्रकाशित किया जाएगा। यहां तक की विरोध कर रहे नेताओं की हिरासत और गिरफ्तारी के बारे में भी सख्ती थी। राजनेताओं के नाम और उनकी लोकेशन भी नहीं बताने का फरमान था।

बता दें इंदिरा गांधी ने जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक प्रधानमंत्री का पद संभाला। 1984 में पीएम रहते हुए इंदिरा की हत्या कर दी गई। आजाद भारत के 76 साल के इतिहास में इंदिरा भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री हैं। 31 अक्टूबर 1984 को दिल्ली में अकबर रोड स्थित इंदिरा गांधी के आधिकारिक आवास पर उनके ही दो बॉडीगार्ड्स ने उन्हें गोलियों से भून दिया था। इसकी वजह से देश के कई हिस्सों में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a