December 12, 2024 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

कोरबा जिला विकास की राह में आगे बढ़ रहा है, प्रदेश मे सांय-सांय विकास हो रहा है – मुख्यमंत्री श्री सायमुख्यमंत्री ने तमनार में अपेक्स बैंक की नई शाखा का किया वर्चुअलभाजपा सरकार के 1 साल में छत्तीसगढ़ बदहाल : कांग्रेसकेंद्र ने GP सिंह को बहाल किया, जल्द मिल सकती है पदस्थापनाक्राइम कंट्रोल मेरी पहली प्राथमिकता : डॉ. लाल उमेद सिंहसहकारिता मामले में हिमशिखर गुप्ता समेत पांच IAS अफसरों को अवमानना नोटिसमुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कोरबा हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागतमैनपाट में जमी बर्फ, लगातार दूसरे दिन तापमान तीन डिग्री के करीब सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़, अब तक सात वर्दी धारी नक्सलियों के शव बरामददुष्कर्म पीड़िता को ठहरा 21 सप्ताह का गर्भ, डाक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर हाई कोर्ट ने दी अबॉर्शन की अनुमति
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

आमाडांड रजगामार स्कूल के पास मिला युवक का संदिग्ध शव, हत्या का संदेह

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा 14 जून। आमाडांड रजगामार स्कूल मार्ग में स्थित जंगल में युवक की आज सुबह संदिग्ध हालत में लाश मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के बड़े भाई ने मौके पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त करने के साथ ही उसके गले को दबाए जाने से उभरे हुए निशान तथा कान से हो रहे रक्त प्रवाह को देखते हुए हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस से आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार रजगामार चौकी क्षेत्रांतर्गत ग्राम आमाडांड निवासी बसंत कुमार कोसले पिता चैतराम कोसले नामक युवक कल शाम 6 बजे के लगभग अपने बाइक क्रमांक सीजी.12एएल.0754 से घर से यह कहकर निकला कि बच्चों के लिए वह रजगामार शॉपिंग सेंटर से चिकन चिल्ली लेकर एक घंटा के अंदर आ रहा है। मगर एक घंटा क्या रात्रि 10.11 बजे तक जब वह नहीं लौटा तो उसका बड़ा भाई जगतराम उम्र 46 पिता चैतराम कोसले परेशान होकर अपने दोस्त कमल बंजारे, शिवराज लहरे आदि के साथ उसे देर रात तक खोजते रहा। मगर किसी भी तरह की उसके संबंध में कोई जानकारी उन लोगों को हासिल नहीं हुई। जिसके परिणाम स्वरूप सभी खोजबीन कर थक जाने के बाद अपने-अपने घर जाकर सोने चले गए।

इसी बीच आज सुबह 6 बजे जगतराम कोसले के मित्र कमल बंजारे ने उसे बताया कि आमाडांड स्कूल जंगल मार्ग में लोगों की भीड़ लगी हुई है और वहां किसी की लाश पड़ी हुई है तथा पास में ही मृतक की बाइक भी है। इसके बाद ये सभी लोग वहां पहुंचे। वहां लाश देखते ही जगतराम ने मृतक की शिनाख्त अपने मझले भाई बसंत कुमार कोसले के रूप में कर ली। इस मामले की सूचना तत्काल रजागामार चौकी पुलिस को दी गई। चौकी प्रभारी अजय सिंह ठाकुरए हमराह प्रधान आरक्षक गुरूवार सिंह कंवर व स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पंचनामा कार्रवाई पूर्ण कर उसे पीएम के लिए समीपस्थ पीएचसी के चीरघर भिजवा दिया। गौरतलब है कि मृतक के बड़े भाई जगतराम कोसले ने बसंत कुमार के गले में रस्सी से दबाने का स्पष्ट उभरे हुए निशान तथा कान व अन्य अंगों से बह रहे रक्त को देखते हुए उसकी हत्या किये जाने का संदेह करते हुए पुलिस से इस मामले में विधि सम्मत त्वरित कार्रवाई किये जाने की मांग की।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a