कोरबा 20 मई। आम आदमी पार्टी कोरबा इकाई के तत्वाधान में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम सौंपा गया। पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परिणाम जारी हुआ है। जिसकी विश्वसनीयता व पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं इस मामले को लेकर सीजी पीएससी की कोचिंग कर रहे अभ्यर्थी की एक चिी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है स चिी में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैंए जिससे लोक सेवा आयोग पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है स ऐसे में आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग कर रही है कि मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, नहीं तो युवा वर्ग का राज्य प्रशासनिक सेवा आयोग से विश्वास उठ जाएगा स युवाओं के मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना ने चेतावनी दी है किए यदि इस पर सुनवाई नहीं की जाती तो आने वाले दिनों में प्रदेश स्तर पर आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। जिला जिला सचिव गौरव यादव ने बताया कि परिणाम में धांधली हुई है और आप पात्रों का चयन कर लिया गया है जो की मेहनती युवाओं के साथ छल है। इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष आनंद सिंह, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अमर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शत्रुघ्न साहू, प्यारे लाल चौहान, प्रकाश दास, सपन बहादुर, पार्टी की ओर से एवं आकाश राखोंडे, प्यारे लाल चौहान और बमलेश यादव पीएससी अभ्यर्थियों का प्रतिनधित्व करते हुए उपस्थित थे।