कोरबा 11 जून। दीपका थानांतर्गत ग्राम झाबर में कल शाम 30 फीट ऊंचाई पर आम तोड़ रहे युवक के अनियंत्रित होकर जमीन पर धड़ाम से गिरते ही उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए जिला अस्पताल के चीरघर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम हरदीबाजार थाना हरदीबाजार निवासी सोहन कुमार उम्र 22 पिता रामलाल केंवट इधर काफी समय से अपने रिश्तेदारों के यहां से दीपका थानांतर्गत ग्राम झाबर में रह रहा था। कल शाम 5.30 बजे के लगभग अपने दोस्तों के साथ गांव के अमरैया में स्थित एक आम पेड़ पर चढ़कर 30 फीट ऊंचाई से कच्चे आम आचार के लिए तोड़ रहा था। इसी दौरान वह अनियंत्रित हो गया और आम के डंगाल से सीधे जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ा। गंभीर रूप से उसे घायल अवस्था में संजीवनी वाहन से कोरबा जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उसे देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के वार्ड ब्वाय द्वारा सूचना दिए जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए चीरघर भिजवा दिया।