Listen to this article
कोरबा 05 मई। कोरबा जिला पुलिस परिवार में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई जब पाली थाना में पदस्थ आरक्षक संजय दास की अचानक मृत्यु हो जाने की जानकारी मिली।
बताया जा रहा हैं की बालको थाना के आवासीय परिसर में निवासरत पुलिस आरक्षक के सीने में अचानक दर्द उठा और वे गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। तबियत बिगडऩे पर परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का मूल निवास रतनपुर स्थित ग्राम छपोरा बताया जा रहा है। बालको पुलिस ने पीएम के लिए शव को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रवाना कर दिया है जहां से उसे उनके गृहग्राम छपोरा ले जाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
Post Views: 7