Listen to this article

कोरबा 21 मई। पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोंडी के लक्की नाम के ऊपर आसमानी बिजली गिरने से मुरछित होकर गिर गया। जानकारी के अनुसार पोंडी निवासी लक्की सोनार अपने गाँव पोंडी से परिवार समेत पाली के लिए निकले ही थे की इसी बीच पानी गिरने लगा और पानी से बचने के लिए नानपुलाली के समीप निर्माणधीन पुल के पास के कोसम पेड़ के नीचे खड़े हुए थे की अचानक एकाएक आसमानी बिजली गिरने के एक ब्यक्ति अचेत होकर जमीन पर गिर गया। जिसको देखकर वहां पर और रहने वालों ब्यक्तियों एवं उनके परिवार मे चिक-पुकार मच गई। घटना के तुरंत बाद 108 को सुचना दी गई और एम्बुलेंस से उचित उपचार के लिए घायल ब्यक्ति को पाली सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पाली ले जाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
Post Views: 17

