December 4, 2024 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

फिर शुरू होगी 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेशछात्राओं ने राज्यपाल डेका को दी असम-नागालैंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएँमुख्यमंत्री ने जिले के हितग्राहियों को वितरित किए विभिन्न योजनाओं की सहायता राशि व उपकरणमहाप्रभु जगन्नाथ के प्रति जितना स्नेह ओडिशा के लोगों में है उतना ही अनुराग छत्तीसगढ़ में भी: मुख्यमंत्रीबिलासपुर नाले में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी ,पुलिस जांच में जुटी….न्यायधानी पुलिस के इस वीडियो की हो रही चर्चा..! क्या नशे मे धुत्त था आरक्षक…?सुनिये आरक्षक का पुरा वीडियो.और देखिये हरकत.!कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभशादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, फोटो वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर करता रहा शोषणकलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभदृष्टि बाधित विद्यालय ने न्यायाधीशों की गरिमामय उपस्थिति में मनाया विश्व दिव्यांग दिवस…
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

एन एच के अधिकारी और ठेकेदार गुंडागर्दी करेंगे क्या..?: गोपाल मोदी

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article
अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी और इसके नेताओं को बदनाम करने की चेष्टा करने से बचें

कोरबा 25 जून। चाम्पा- कोरबा- कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए ग्राम पटाढ़ी के ग्रामीणों के घरों में रात में बुलडोजर चलाने का मामला गहराता जा रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल मोदी ने पूछा है कि महत्वाकांक्षी योजना के नाम पर एन एच के अधिकारी और ठेकेदार गुंडागर्दी करेंगे क्या..?

भाजपा नेता मोदी ने कहा है कि बिना मुआवजा दिए और बगैर किसी नोटिस के रात के अंधेरे में ग्रामीणों के घर पर बुलडोजर चलाना एन एच के अधिकारी और ठेकेदार को खुद ही कटघरे में खड़ा कर रहा है। उन्होंने यह कार्रवाई दिन के उजाले में क्यों नहीं की? इस बात का उन्हें स्पष्टीकरण देना चाहिए।

उन्होंने कहा है कि सभी ग्रामीण मुआवजा भुगतान के नियमों और प्रक्रिया से वाकिफ नहीं हैं। लेकिन एनएच के अधिकारी नियम प्रक्रिया को अच्छी तरह जानते हैं। मुआवजा प्राप्त करने के लिए ग्रामीणों ने यदि कोई फार्म नहीं भरा है, तो एन एच के अधिकारियों और भू अर्जन अधिकारी को उन्हें नियम प्रक्रिया की जानकारी देकर उनका पालन कराना चाहिए। ना कि रात के अंधेरे में उनके घरों पर बुलडोजर चलाना चाहिए।

भाजपा नेता गोपाल मोदी ने रामपुर विधायक ननकीराम कंवर पर महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि विधायक कंवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एनएच से प्रभावित ग्रामीणों के लिए भेजी गई राशि का नियमानुसार ग्रामीणों को भुगतान कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि संबंधित अधिकारी भारतीय जनता पार्टी और इसके नेताओं को बदनाम करने की चेष्टा करने से बचें। यदि उन्हें राजनीति करने का इतना ही ज्यादा शौक है तो अपने पदों से इस्तीफा देकर राजनीति करें।

यहां उल्लेखनीय है कि इस मामले में रविवार 25 जून 2023 को जिला जनसंपर्क कार्यालय से एक विज्ञप्ति जारी की गई है जिसमें रामपुर विधायक ननकीराम कंवर सहित एनएच प्रभावित ग्रामीणों पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही मुआवजा भुगतान में पारदर्शिता बरते जाने का दावा किया गया है। जबकि इसके ठीक विपरीत ऐसे ग्रामीणों की कोई कमी नहीं है जो एसडीएम कार्यालय में मुआवजा भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का खुला आरोप लगाते हैं। रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच कराने का साहस तो अधिकारी नहीं जुटा पाए हैं लेकिन छत्तीसगढ़ प्रदेश विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक को बदनाम करने का प्रयास जरूर कर रहे हैं। इस कोशिश का पर्दाफाश जिला जनसंपर्क कार्यालय से जारी कराई गई प्रेस विज्ञप्ति के पठन से खुद ब खुद हो जाता है। आइए, जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा से जारी प्रेस विज्ञप्ति का मूल पाठ का पठन करें–

कृषक दुर्गा प्रसाद सहित 1596 कृषकों को भूमि और अन्य परिसम्पत्तियों के अर्जन के एवज में 1 अरब 44 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक का हुआ भुगतान

एनएच चाम्पा-कोरबा-छुरी-कटघोरा मार्ग चौड़ीकरण कार्य और मुआवजा भुगतान प्रगति पर

2112 कृषकों का दो अरब रुपए से अधिक का अवार्ड किया गया पारित

जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित किसानों को भुगतान के लिए अपनाई जा रही पारदर्शी प्रक्रिया

कोरबा 25 जून 2023/ परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कोरबा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 149बी चाम्पा – कोरबा – छुरी – कटघोरा मार्ग चौड़ीकरण (फोरलेन) निर्माण के लिए भूमि अर्जन करने प्रस्ताव किया गया है। जिसमें तहसील बरपाली अंतर्गत कुल 13 ग्राम सरईपाली, फरसवानी, देवलापाठ, जमनीपाली, पचपेड़ी, कोथारी, नवापारा, नवलपुर, बंजारी, खरहरी, पुरैना, बरपाली, सरगबुंदिया, तहसील कोरबा अंतर्गत कुल 05 ग्राम पहंदा, पताढ़ी, उरगा, बरबसपुर, कुरूडीह में भूमि अर्जन की कार्यवाही की गई है। उक्त कुल 18 ग्रामों में दर्ज 50 प्रकरणों में प्रभावित कुल कृषक 2112 के लिए कुल राशि 2,06,33,32,190.00 रू. निर्धारित कर अवॉर्ड पारित किया गया है । जिसमें भूमि, भूमि पर स्थित परिसम्पत्ति (वृक्ष, मकान, बोर आदि ) शामिल है। जिसमें परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा पारित अवॉर्ड के विरूद्ध राशि 1,90,01,78,035.00 रू. उपलब्ध कराया गया है। आज तक की स्थिति में कुल 1596 कृषकों को कुल राशि 1, 44,80,38,362.00 रू. मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है। उक्त परियोजना में उपलब्ध राशि के विरूद्ध भूमि का मुआवजा भुगतान का प्रतिशत 77 प्रतिशत एवं परिसंपत्ति का मुआवजा भुगतान का प्रतिशत 75.10 प्रतिशत है। शेष कृषकों को मुआवजा भुगतान निरंतर रूप से किया जा रहा है। जिसके लिए ग्रामों में शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है ।
ग्राम उरगा के कृषक श्री दुर्गा प्रसाद पिता नोटलाल के प्रभावित भूमि ख.नं. 944 / 2ड. अर्जित रकबा 0.101 हे. राशि 20,99,955.00 रू. का अवॉर्ड दिनांक 11.01.2019 को पारित किया गया है। श्री परमेश्वर एवं ग्रामवासी ग्राम उरगा के द्वारा दिनांक 03.10.2020 को कलेक्टर कोरबा को लिखित में शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर अवॉर्ड दिनांक 11.01.2019 को शिथिल करते हुए भूमि उपयोगिता एवं एक स्थान की भूमि का एक समान मूल्यांकन कर पुन: नया अवॉर्ड पारित करने जांच की मांग की गई थी। उक्त शिकायत पत्र के संबंध में दल गठन किया जाकर तहसीलदार कोरबा से जांच कराई गई। जिसमें कृषक दुर्गा प्रसाद पिता नोटलाल की भूमि ख. नं. 944 / 2ड. अर्जित रकबा 0.101 हे. भूमि मुख्य मार्ग से बाहर स्थित होना पाया गया। जिसके संबंध में दुर्गा प्रसाद को सुनवाई हेतु नोटिस जारी कर दिनांक 05.12.2020 को आहूत किया गया था। श्री दुर्गा प्रसाद ने उपस्थित होकर बयान दिया गया था। उनके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में रिट याचिका क्रमांक डब्ल्यू पीसी नम्बर. 4978/2021 प्रस्तुत किया गया था। जिसमें माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा दिनांक 08.12.2021 को नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्णय दिया गया है। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पारित निर्णय के परिपालन में जांच कराकर श्री दुर्गा पिता नोटलाल को मुआवजा राशि 20,99,955.00 रू. चेक क्रमांक 878000 दिनांक 04.03.2022 को उनके भारतीय स्टेट बैंक शाखा उरगा के खाता क्रमांक 10371899849 में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया गया है। इसी प्रकार भूमि पर स्थित परिसम्पत्ति (मकान) का मुआवजा राशि 93,81,162.00 रू. चेक क्रमांक 252737 दिनांक 14.06.2023 को आर टी जी एस के माध्यम से उनके बैंक खाता में भुगतान किया जा चुका है। श्री दुर्गा प्रसाद के द्वारा यह कहना कि उनके भूमि की राशि 21 लाख की जगह 3 लाख बना दिया गया है, मिथ्या दुर्भावनापूर्ण है। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित किसानों को मुवावजा प्रदान करने पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
स/

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a