कोरबा 2 मई। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की कोरबा इकाई ने अपने वरिष्ठ सदस्य और सीएसईबी उत्पादन कंपनी के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता मोहन लाल साहू और रेणुका साहू को एक कार्यक्रम में विदाई दी।
डीएसपीएम के कार्यकारी निदेशक बीडी बघेल एवं श्रीमती बघेल सयोजन में विशिष्ट अतिथि थे। सीएसईबी सीनियर क्लब कोरबा में इज कार्यक्रम आयोजित किया गया। केक कटिंग सेरेमनी, गाने, 25 वर्ष की पुरानी यादों को भी संजोया। समारोह में एमएल साहू को लाइफ टाइम अवार्ड से नवाजा गया।
इस दौरान सदस्यों के द्वारा गीतों की प्रस्तुति भी दी गई । कार्यक्रम का नेतृव सतीश शुक्ला और संदीप सेठ द्वारा किया गया। विशेष सहरोग मनोज मिश्रा, अतुल गुप्ता, रीना मिश्रा, पीएल मीरेंद्र, शैलेंद्र नामदेव का था। सुमन सेठ, डीबी सुब्बा, डॉ संजय तिवारी, श्याम कैवर्त, तरुण मिश्र और वाईएचएआई के अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।