कोरबा 07 मई। कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत शहर कांग्रेश कमेटी उपाध्यक्ष विवाह समारोह से अपने घर आ रहा था तभी मीरा टॉकीज के समीप घर के पास कुछ लोग गाड़ी को खड़े कर दिए और कांग्रेस उपाध्यक्ष अरमान सिद्दीकी के साथ गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
प्रार्थी अरमान सिददकी कटघोरा थाना आकर सूचना दी कि बीती रात वे शादी समारोह से लौट रहा थे उसी दरमियान रात्रि लगभग 11.40 बजे सोनू खान, छोटू खान, शब्बीर खान के द्वारा गाली गुप्ता एवं मारपीट कान्हा रेस्टोरेंट के पास मोटर सायकल लगा कर मेरी कार को रोक कर मुझेको गाड़ी से को उतार कर मेरे साथ मारपीट किया गया तथा गंदी गंदी गाली दी गई। और कह रहे थे कि इस बार नेता गिरी करते दिखे तो जान से मार देगे। जमीन में लिटा कर मेरा गला दबाने की कोशिश की गई, लात घुसा से भी मुझे मारा गया। बीच बचाव करते हुये बा मुश्किल ही मैंने खुद ही अपनी जान बचाई। कटघोरा थाना में प्रार्थी अरमान सिद्दीकी द्वारा शिकायत देने के पश्चात कटघोरा पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए उक्त आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है।