कोरबा 19 मई। कोरबा जिले के बतारी मोड़ के पास एक कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं उसके साथ बैठा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार भजन सिंह कंवर नामक व्यक्ति गंगानगर स्थित प्रगति कंस्ट्रक्शन में पोकलेन चलाता था। ड्यूटी खत्म होने के बाद भजन और उसका साथी बाइक पर सवार होकर हरदीबाजार जा रहे थे। इसी दौरान बतारी मोड़ के पास सामने से आ रही कार और उनकी बाइक में टक्कर हो गयी। उक्त हादसे में भजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ,वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृत युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक और कार दोनों को जब्त कर लिया गया है। मृतक 32 वर्षीय भजन सिंह कंवर लेपरा पोड़ी-उपरोड़ा निवासी बताया जा रहा हैं। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराया। अब जांच के लिए संबंधित दीपका थाने को डायरी भेजी जाएगी।