Listen to this article
कोरबा 04 मई। कोरबा जिले में पिछले एक पखवाड़े से हो रही बेमौसम बारिश की वजह से रबी फसल व सब्जियों की फसल पर बुरा असर पड़ा है। ओलावृष्टि से भी किसानों को खासा नुकसान पहुंचा है। जिसे देखते हुए आम आदमी पार्टी कोरबा इकाई की ओर से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है किए शासन-प्रशासन किसानों के नुकसान का आकलन करते हुए उनकी भरपाई करें, नहीं तो आने वाले दिनों में प्रदेश स्तर पर आम आदमी पार्टी कड़ा रुख अख्तियार करेगी।
ज्ञापन जिला अध्यक्ष चंद्रकांत डिक्सेना की अगुवाई में सौंपा गया। इस अवसर पर जिला सचिव गौरव यादव सहित आनंद सिंह, नियाज खान, बिजय साहू, रमेश श्रीवास, क्रांति जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
Post Views: 56