कोरबा 01 जून। कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में धरमजयगढ़ क्षेत्र से दो दिन पहले पहुंचे 41 हाथियों के दल ने बीती रात कुदमुरा गांव में तीन किसानों की फसल को रौंदने के बाद धरमजयगढ़ का पुन:रूख कर लिया है। इससे पहले हाथियों ने कल करतला रेंज के तरईमार में नुकसान पहुंचाया था। हाथियों के धरमजयगढ़ जाने से वन अमला व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
उधर कोरबा रेंज के दरगा में मौजूद 23 हाथियों का दल आगे बढ़कर पसरखेत रेंज अंतर्गत आने वाले ग्राम केराकछार पहुंच गया है। हाथियों ने यहां पहुंचते ही उत्पात मचाया और खेतों में लगे रबी फसल को मटियामेट कर दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन करने में जुट गया है। 18 हाथियों का एक अन्य दल पसरखेत रेंज के छिंदकोना जंगल में अभी भी विचरणरत है। हाथियों के इस दल ने फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है।