January 22, 2025 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

कोयला खदान में चलाया गया मॉक ड्रिल अभियान

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा 18 मई। कोरबा जिला के गेवरा दीपका खदान में एनडीआरएफ सीआईएसएफ एवं फायर बिग्रेड की संयुक्त टीम ने बुधवार को गेवरा दीपका कोयला खदान क्षेत्र मे कोयला खनन के दौरान घटने वाली घटनाओं से अवगत कराने एवं उससे बचाव के लिए की जाने वाले उपायों को बताने को लेकर मॉक ड्रिल अभियान चलाया गया।

मॉक ड्रिल की शुरुआत खदान क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज व फायरिंग कर खदान क्षेत्र से खदेड़ा गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा वाहनों में आग लगा दिया गया जिसकी तत्काल सूचना फायर बिग्रेड को दिया गया आग लगे वाहनों पर नियंत्रण पाने हेतु फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने स्प्रे करते हुए स्थिति पर काबू पाया गया, वाहन में हुए धमाका से खदान एरिया में लैंडस्लाइड होने पर मौके पर कार्य कर रहे हैं मजदूर मलबे में दब गए, जिसे एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल सुरक्षित जगह में ले जाकर घायलों को तत्काल प्रथम उपचार दिया गया और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

मौके पर पहुंचे गेवरा दीपका कोल परियोजना के जनरल मैनेजर एसपी सिंह ने सफलतापूर्वक किया गया इस मॉक ड्रिल के लिए एनडीआरएफ सीआईएसएफ एवं फायर बिग्रेड की टीम सहित मॉक ड्रिल में हुए शामिल सभी लोगोंं को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a