कोरबा 30 मई। कोरबा दर्री मार्ग पर कोहडिय़ा इलाके में एक नर कंकाल मिलने की खबर पर पुलिस की टीम हरकत में आई। प्रशासन के अधिकारी की मौजूदगी में इसे जेसीबी और अन्य संसाधन की सहायता से यहां से निकाला गया। उत्सुकता बस काफी संख्या में लोगों की भीड़ यहां पर जमी नहीं। अटकले लगाई जा रही है कि यह कंकाल एक युवती का हो सकता है जो पिछले कुछ दिन से लापता है और उसकी खोज की जा रही है।
घटना स्थल सीएसईबी रिटन्र्स कैनाल के नजदीक का है। यहां पर नर कंकाल को एक व्यक्ति ने देखा और इसकी सूचना आसपास में दी। इसके साथ सुगबुगाहट शुरू हुई। कुछ देर में बात पुलिस तक पहुंच गई। इसके साथ तंत्र हरकत में आया। इसके तकनीकी पक्ष को समझते हुए प्रशासन को अवगत कराया गया और औपचारिक अनुमति प्राप्त की गई। अगली कड़ी में कई संसाधन के साथ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उस स्थान पर पहुंचे, जहां कंकाल देखे जाने की बात कही गई थी। दर्री क्षेत्र के सीएसपी रोबिनसन गुरिया, कुसमुंडा पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण कांत वर्मा, सहायक उप निरीक्षक एसके जायसवाल और अन्य पुलिसकर्मी यहां पर पहुंचे। मुख्य मार्ग पर पुलिस की उपस्थिति और संसाधनों को देख यहां से आने जाने वाले लोगों के कदम भी थिटक गए। लोगों में जानने की जिज्ञासा थी कि आखिर हुआ क्या है।
कोहडिय़ा मुख्य मार्ग पर कंकाल को निकालने की कार्यवाही की जा रही है। इस बीच इस बात का हल्ला हो रहा है कि जो कंकाल मिला है उसका संबंध इस इलाके की एक युवती से हो सकता है। काफी समय से वह लापता है और इसकी सूचना पुलिस को दी गई है लंबा समय गुजरने के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चल सका है इसलिए आशंका जताई जा रही है कि कंकाल उस युवती का हो सकता है। हालांकि अब तक आसपास में ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं जिससे इस प्रकार के दावों की पुष्टि की जा सके। इसलिए यहां से प्राप्त नर कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए पुलिस भेजेगी और इस आधार पर वास्तविक तथ्य स्पष्ट हो सकेंगे की माजरा क्या है।