कोरबा 8 मई। एसईसीएल की मेगा परियोजना गेवरा एरिया ने एक तरफ कोयला उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है, तो दूसरी ओर खदान के पास निवासरत लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। खदान में कोयला उत्पादन के लिए हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है, ताकि अधिक से अधिक कोयला का उत्पादन कर ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सके। दूसरी ओर खदान से लगे गांव में हैवी ब्लास्टिंग से समस्या पैदा हो गई है। ऐसे ही घटना में बालक घायल हो गया है।
भिलाई बाजार स्कूल मोहल्लेवासी प्रतिदिन खदान में हो रहे हैवी ब्लास्टिंग से डरे सहमे रहते हैं। खदान में हो रही हैवी ब्लास्टिंग कम करने का नाम एसईसीएल प्रबंधन नही ले रहा है। दिन ब दिन हैवी ब्लास्टिंग बढ़ते जा रही है। रविवार दोपहर खदान में हुई हैवी ब्लास्टिंग से स्कूल मोहल्ला निवासी योगेश प्रजापति का पांच वर्षीय पुत्र समीर प्रजापति घायल हो गया। वह अपने घर में खेल रहा था तभी दोपहर में इतनी जोरदार हैवी ब्लास्टिग हुई जिससे योगेश के घर का छज्जा सीधे उसके पुत्र के सिर पर जा गिराा। जिससे समीर के सिर से खून बहने लगा। परिजन तत्काल समीर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई बाजार लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज किया गया। आये दिन खदान में हो रहे हैवी ब्लास्टिंग से लोगों में रोष देखने को मिल रहा है । कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। खदान से हाई स्कूल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दूरी महज 500 मीटर से भी कम है। ग्रामीणों का कहना है कि फिर भी एसईसीएल गेवरा प्रबंधन को कोई फिक्र नही है। उनको तो सिर्फ अपने खदान के कोल प्रोडक्शन से मतलब है जाहे किसी की जान जाए तो जाए उनका क्या। घरों में बढ़े बड़े बड़े दरार आ गए हैंं। हैवी ब्लास्टिंग से घरों के दीवारों के गिरने का खतरा बना हुआ है।