कोरबा 25 मई। बांकीमोंगरा क्षेत्र के आदतन कबाड़ चोर और बदमाश धरम ने एक बार फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया है। उसने साथियों के साथ एसईसीएल की कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में संचालित सुराकछार खदान में सुरक्षा प्रहरी के साथ आधी रात गुंडागर्दी की है। पुलिस ने मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सुरक्षा प्रहरी शक्ति सिंह आत्मज इंद्र भुवन सिंह कंवर 29 साकिन घुड़देवा बस्ती थाना बांकीमोंगरा 21 मई को तृतीय पाली 11 बजे रात्रि से 22 मई के 7 बजे सुबह तक चेक पोस्ट 3 नंबर गेट में कार्यरत था। रात्रि 2.55 बजे धरम सिंह राजपूत, राजू बिंझवार एवं अन्य साथी वहां पहुंचे और कहा कि गेट खोलो हम लोग अंदर जाएंगे। सुरक्षा प्रहरी ने सुरक्षा अधिकारी एवं प्रबंधन को बिना सूचना दिये एवं बिना अनुमति किसी को भी अंदर जाने नहीं देने की बात कही। तब धरम सिंह राजपूत एवं राजू बिंझवार एवं उनके साथी गेट में जबरन घुस गए। गेट को खोलने के लिए तोडफ़ोड़ की गई। केबिन पर पथराव भी किया। इसके बाद चाबी छीनने की कोशिश की। नाकाम रहने पर सुरक्षा प्रहरी को गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। शासकीय सेवक को हाथ मुक्का से एवं बेल्ट से धरम राजपूत ने मारपीट किया जिससे दोनों गाल, सीना में चोंट आई। सुरक्षा प्रहरी के शोर मचाने पर मनोज सिंह सुरक्षा प्रहरी एवं राजकुमार लिपिक दौड़ कर आये तब वे उन लोगों को देखकर भाग गये। घटना से अपने सुरक्षा अधिकारी श्यामलाल प्रभारी सिक्योरिटी सुराकछार को बताया। वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक लैलेस थोकार उसे एसईसीएल चिकित्सालय ले गये व इलाज कराया। दूसरे दिन इस घटना की रिपोर्ट सुरक्षा कर्मी शक्ति सिंह कंवर ने बांकीमोंगरा थाना में दर्ज कराया। आदतन बदमाश धरम सिंह राजपूत, राजू बिंझवार व अन्य के विरुद्ध धारा 456, 332, 506, 186, 34, 294, 353, 323 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर धरम सिंह व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।