कोरबा 26 मई। भूपेश बघेल ने गोठान के नाम पर सरपंचों पर दबाव बनाकर केंद्र सरकार की राशि 15 वी वृत्त की राशि मूलभूत की राशिÓ और मनरेगा का राशि का गौठान में उपयोग कर ग्रामवासी के मूलभूत अधिकार को छीना है।
चलबो गौठान खोलबो पोल कार्यक्रम के तहत बरपाली गौठान में दौरा कर जमीनी हकीकत को देखा गया । बरपाली गौठानो में एक भी गाय मौजूद नहीं थे । गौठान में महिला समूह की बहनों ने बताया कि केंचुआ खाद निर्माण से हम लोगों को ? 50 रोजी पड़ता है वह भी किसानों के खातों से काटकर उनके खाते में ट्रांसफर होता है। गौठान में एक भी गौमाता देखने को नहीं मिला गोबर खरीदी की बात तो सिर्फ कागजों में हो रही है। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चिर्रा गौठान को रोल मॉडल प्रस्तुत कर के गए हैं उसकी पोल भी खुल गई। यहां की स्व सहायता समूह की बहनों ने बताया की बरपाली गौठान के दोना पत्तल मशीन को चिर्रा गौठान में ले जाकर रोल मॉडल गौठान प्रस्तुत किया। कुल मिलाकर Óनरवा, घुरुवा अउ बारी नई कोई चिनाहारी ।
इस कार्यक्रम में कुदमुरा मंडल के कार्यक्रम प्रभारी जिला पंचायत सदस्य संदीप कंवर , जिला महामंत्री टिकेश्वर राठिया, जिला भाजपा के मंत्री श्रीमती रेणुका राठिया, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष उमेश्वर सोनी भाजपा कुदमुरा मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, महामंत्री राजू गुप्ता और हेमलाल झारिया, विक्की अग्रवाल शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक सुमित वर्मा, मंडल उपाध्यक्ष समेलाल कंवर,युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष धनंजय चौहान महामंत्री दिनेश प्रजापति,राजेंद्र वस्त्रकार,मीडिया प्रभारी मनजीत सिंह यादव, सुरेंद्र चौहान, दिन्देश चौहान, गेवराज कंवर, रामजीवन कंवर, मोहम्मद हारून खान, बंधु यादव,संतोष, श्रीमती सुकवारा राठिया और बरपाली पंचायत प्रतिनिधि सहित महिला समूह की बहन और आम नागरिक उपस्थित थे।