कोरबा 28 मई। छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी-कर्मचारी संघ कोरबा के जिलाध्यक्ष प्रकाश खाकसे ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सचिव को पत्र लिखकर कहा कि छात्रावास अधीक्षक श्रेणी के 500 पद के लिए आयोजित परीक्षा में दिव्यांगों को आरक्षण प्रदान नहीं किया गया है।
प्रकाश खाकसे ने सचिव से निवेदन करते हुए कहा कि संदर्भित विज्ञापन का मेरे द्वारा अवलोकन करने पर यह पाया गया है कि आपके द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी के 500 पद विज्ञापित किए गए हैं इस विज्ञापन में दिव्यांगजनों के लिए एक भी पद आरक्षित नहीं है तथा नि:शक्तजनों को आरक्षण प्रदान नहीं किया गया है जबकि अन्य वर्गों के लिए आरक्षण का विज्ञापन में उल्लेख किया गया है जो कि दिव्यांग जनों के प्रति अन्याय है एवं नि:शक्त व्यक्ति समान अवसर अधिकारों का संरक्षण तथा पूर्ण भागीदारी अधिनियम 2016 का उल्लंघन है। अत: आपसे निवेदन है कि शासन के नियमानुसार दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित पदो का उल्लेख करते हुए दिव्यांजनों के लिए आरक्षण का पालन किया जाये।