Listen to this article
बिलासपुर 20 मई। सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा निर्णय लेते हुए प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसमें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 29 सीटों के अलावा सामान्य सीट भी शामिल है।
बिलासपुर पहुंचे सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि आदिवासी समाज को वोट बैंक की तरह उपयोग किया जा रहा। समाज के लोगों के हित में पार्टियां काम नहीं कर रही हैं। समाज की संभाग स्तरीय बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी की जा रही है। बिलासपुर पहुंचे अरविंद नेताम और आदिवासी समाज के अन्य नेता आज सरकंडा क्षेत्र के गोड़वाना भवन में समाज के लोगों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे।
Post Views: 10