December 1, 2024 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

महतारी शक्ति ऋण योजना का माननीय वित्त मंत्री  ओपी चौधरी ने किया शुभारंभभूपेश के फैसले को पलटेगी विष्णु सरकार, अध्यादेश का मसौदा तैयारACB ने जीआरपी के 3 सिपाही और लेखा अधिकारी के ठिकानों पर मारा छापानशे के विरुद्ध कार्रवाई, एक आरोपी 1200 नग प्रतिबंधित दवा जब्तचतुर्दशी तिथि पर महावीर स्वामी का अभिषेक,शांति धारा व विशेष पूजनजंगल में मिला 15 दिन से लापता दंपति का शव, जांच में जुटी पुलिससिकल सेल एनिमिया व ब्रेस्ट कैंसर के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं : राज्यपालCG देशी मुर्गे का रिश्वत: बैंक मैनेजर लोन देने की एवज में किसान!प्रोफेसर के 595 पदों पर भर्ती हेतु 2 दिसंबर से 16 दिसंबर तक किए जाएंगे दस्तावेज सत्यापन,प्रधान आरक्षक के पत्नी व बेटी के हत्याकांड के आरोपी कबाड़ी की मदद करने वाला आरक्षक हुआ बर्खास्त
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

जंगल कालोनी व कृष्णा नगर का भ्रमण कर महापौर ने लोगों से भेंट की

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा 28 मई। नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद द्वारा पंडित रविशंकर शुक्ला नगर जोन अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 23 के जंगल कालोनी एवं कृष्णा नगर का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था के प्रगति का पैदल ही भ्रमण कर निरीक्षण किया। भ्रमण के दरम्यान वार्ड वासियों से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्याओं से वे रुबरु हुवे। मुख्य रूप से वार्डवासियों ने एप्रोच रोड, साफ. सफाई एवं लाइट की समस्या से उनको अवगत कराया।

जिस पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने स्वयं मौके पर जाकर समस्या देखी और निगम के अधिकारियों एवं साफ.सफाई में संलग्न ठेकेदार को कड़ा निर्देश देते हुये नालियों की नियमित रुप से साफ.सफाई करने का निर्देश मौके पर ही दिया। एक.दो स्थानों पर एप्रोच रोड़ की वार्डवासियों की मांग पर साथ में चल रहे अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देष दियेए साथ ही जो स्ट्रीट लाईट कुछ स्थानों पर बन्द थे, उनको बिजली विभाग के अधिकारियों से शीघ्र सम्पर्क कर सुधरवाने के भी निर्देश उन्होंने दिया। जंगल कालोनी में भ्रमण के दरम्यान लोगों द्वारा यह बात उनके ध्यान में लाया गया कि यहा का कुछ भाग एसईसीएल कालोनी के अन्तर्गत आता है, जबकि एस ई.सी.एल द्वारा नियमित रूप से कचरे का उठाव ना करने से यहां पर कचरे का ढेर बन गया है। जो स्थानीय निवासियों हेतु एक परेशानी का सवब बन गया है, यह जानते ही महापौर तुरन्त ही एक्शन मोड़ में आते हुए जेसीबी को वहां बुलवाकर उक्त कचरे के ढ़ेर को वहां से हटवाकर लोगों को राहत दिलवाई और एसईसीएल अधिकारियों को यहां नियमित रुप से सफाई व्यवस्था पर भी ध्यान देने हेतु समझाईश दी।

इसके उपरांत महापौर टहलते हुये कृष्णा नगर की तरफ बढ़ गये, जहां वे बन रहे कल्वर्ट निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। जनमानस द्वारा उक्त नाले को यथाशीघ्र पूर्ण करवाने का उनसे निवेदन किया गया। चूंकि, बरसात का समय नजदीक अब है एवं नालें में भराव से बस्तीवासियों को अच्छी.खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अत: ऐसी स्थिति निर्मित ना हो इस हेतु बारिश के पूर्व नालों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त कर लेने के साथ ही निर्माण ऐजेंसी से इस नाले के निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने के निर्देश निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दरम्यान साथ में एल्डरमेन रुपा मिश्रा, सुनीता तिग्गा, अवधेश सिंह, विजय यादव, विकास यादव, बृज यादव, मुकेश झा, मधु डे, राजा पाण्डेय, के साथ में निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a