

कोरबा 31 मई। कोरबा जिले के हरदीबाजार तहसील अंतर्गत गांव के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने फौती नामांतरण व रिकॉर्ड दुरुस्त करने की मांग की है। मामले की शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे थे।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 10 राजनंदनी, ग्राम पंचायत पुटा सरपंच सुमरित बाई सहित ग्रामीणों ने कहा है कि वे ग्राम पंचायत पुटा के निवासी है। ग्राम पुटा में एसईसीएल करतली ईस्ट ओपन कास्ट परियोजना प्रस्तावित है। चूंकि उनके ग्राम में किसानों की अवस्थित कृषि भूमि एसईसीएल परियोजना से प्रभावित होने के कारण प्रभावित क्षेत्र में अवस्थित किसानों की कृषि भूमि, वन भू-अधिकार पट्टा, खसरा, रकबा त्रुटि, किसानों का फौती नामांतरण व पूर्व में दर्ज किये गये बंटवारा फौती नामांतरण का राजस्व अभिलेख में दुरुस्ती नहीं हुआ है। इसके कारण ग्रामवासियों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से मिलने वाले लाभ से वंचित होना पड़ रहा है। यह हमारे ग्रामवासियों के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने रिकॉर्ड दुरुस्त कराने हल्का पटवारी और राजस्व निरीक्षक को आदेशित करने की मांग की है।


