कोरबा 02 जून। भाजपाईयों के द्वारा प्रत्येक शक्ति केंद्रों में वरिष्ठजनों की सूची तैयार की जा रही है। कई मंडलों में इन वरिष्ठजनों से संपर्क कर उनसे मुलाकात की जा रही है। उन्हें बताया जा रहा है कि भाजपा के कई बड़े नेता इन दिनों कोरबा आने वाले हैं और समाज के पूर्व खिलाडिय़ों, अधिवक्ताओं एवं वरिष्ठजनों से मुलाकात करेंगे।
हरदीबाजार नगर मंडल के अध्यक्ष हरीश थलवानी ने बताया कि कई शक्ति केंद्रों में जाकर वरिष्ठजनों से मुलाकात की गई है। आने वाले दिनों में हरियाणा के भाजपा सांसद सहित कई नेताओं का आगमन होने वाला है जो सभी मंडलों में जाकर मुलाकात करेंगे। कटघोरा मंडल के महामंत्री राजेंद्र टंडन ने बताया कि सूची बनाने का काम हो चुका है। गर्मी का मौसम समाप्त होते ही लोगों से मुलाकात किया जाएगा। इसी तरह रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लक्ष्मी श्रीवास, नटवर शर्मा, आकाश सक्सेना, किशन अग्रवाल सहित अन्य नेताओं के द्वारा सूची बनाने का काम किया जा रहा है।