कोरबा 31 मई। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बिलासपुर के शाखा दिपका के हरदीबाजार में पदस्थ गिरधारी लाल यादव द्वारा पैसा मांगने में लिप्त सभी अधिकारी आँख बांधकर बैठें गिरधारी लाल यादव ने 50 हज़ार का घूम मांगने का आरोप आदिवासी सेवा सहकारी समिति में पदस्थ प्रबधंक डकेश्वर प्रसाद पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि डकेश्वर प्रसाद के द्वारा 2022 -23 में धान खरीदी केंद्र कोरबी में फड़ प्रभारी के रूप में कार्य कर रहा था जो कि उपार्जन केंद्र कोरबी में धान खरीदी किया गया जिस पर सरकार के दिशा निर्देश का पालन कर जीरो शॉर्टेज धान खरीदी किया गया जो कि धान खरीदी में लगने वाली सुतली मैं निजी दुकानदार से सुतली उधार में लेकर धान खरीदी किया एवं रात्रिकालीन चौकीदार का आज दिनांक तक भुकतान नही हुआ है जो कि शासन द्वारा सुतली रात्रिकालीन एवं जीरो शॉर्टेज की राशि समिति के खाते में डाल दिया गया है जो कि प्रभारी प्रबंधक एवं समिति के अध्यक्ष द्वारा कार्यवाही कर जिला सहकारी बैंक मर्या. हरदीबाजार के शाखा प्रबधंक को दिया गया है लेकिन बैंक मैनेजर द्वारा साफ -साफ मना कर दिया गया कि मैं नही करूँगा और जब कारण पूछा गया तो बोला गया कि मुझे 50 हजार चाहिए वरना नही करूँगा जाओ जहाँ जाना मेरा क्या करोगें बोलकर भगा दिया गया मेरा तुम लोग कुछ नही उखाड़ पाओगे जाओ मेरा ऊपर तक पहुँच गया है येसे धमकी भारी बात बोलकर भगा दिया गया आज से पूर्व 6 माह पहले प्रबधंक द्वारा निजी दुकानदार से सुतली एवं रात्रिकालीन चौकीदार को रखा गया था जिसका आज दिनांक तक भुकतान उनका भुकतान नही होने से रोजाना मेरे घर में आकर धमकी दी जा रही है औऱ रोजाना मेरे घर में आकर बैठे रहते है और मेरे को बोलते है कि हमारा पैसा दो, किसी को नही जानते तु मेरे से सुतली लिया है तू अपने घर से पैसा दो बोलकर रोजाना बोला जाता है ।
जिससे मैं और मेरा परिवार डरा हुआ है कभी भी मेरे घर एवं मेरे ऊपर कुछ अप्रिय घटना घटने पर उसकी सम्पूर्ण जवाबदार गिरधारी लाल यादव होंगे। आज से पूर्व डकेश्वर प्रसाद पाण्डेय द्वारा पत्रकारों के समक्ष गिरधारी लाल यादव पैसा का मांग करता है बोल कर आज से 2 माह पूर्व प्रबधंक की बातों एवं उनके द्वारा एवं उनकी बातो को पत्रकारों ने अपने न्यूज़ पेपर इलेक्ट्रॉनिक मिडीया के माध्यम से खभर लगाया गया जिस पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का जाँच कर कार्यवाही नही किया गया है जिससे साफ -साफ नजर आ रहा है कि उनके द्वारा बोली गई बात मेरा क्या कर लोगे जाओ जो करना है कर लो मेरा ऊपर तक पहुँच है ये बात बिल्कुल सत्य है अब कहा उसका पहुँच है उसको देखना होगा कि ऊपर से सपोट मिलता है कि ये बात खाली कहने के लिए था, दुकानदार एवं रात्रिकालीन चौकीदार का भुकतान कराने एवं येसे घूसखोर अधिकारी को यहां से तत्काल हटाकर दूसरे ईमानदार अधिकारी को यहां पदस्थ की जाए जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न हो अब देखना हीग की उच्चाधिरियो द्वारा इस पर कोई संज्ञानात्मक जाँज कर कार्यवाही करते है कि नही ।