कोरबा 03 जून। भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देश पर कोसा बाड़ी मंडल के प्रवास पर पहुंचे जिला सह प्रभारी श्री गोपाल साहू ने शक्ति केंद्र स्तर पर बैठक ली कार्यकर्ताओं को आगे बढऩे व केंद्र सरकार व भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के साथ कोरबा के विधायक व छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामियों को जन जन तक पहुंचाने के साथ संगठन को मजबूत करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला सह प्रभारी गोपाल साहू के साथ जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह कोसाबाड़ी मंडल प्रभारी राजेंद्र राजपूत एसह प्रभारी नवदीप नंदा, मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, महामंत्री सुमन सोनी, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह, मंत्री रमा मिरी, मीडिया प्रभारी रितेश कुमार साहू के साथ शक्ति केंद्र संयोजक रामकिशोर यादव, सहसंयोजक सतीश केसरवानी, शक्तिकेंद्र संयोजक अश्वनी चौबे, परिवहन नगर पार्षद रितु चौरसिया,परिवहन नगर प्रभारी ज्योति वर्मा, शक्ति केंद्र ढोढी पारा संयोजक गिरधारी रजक सहसंयोजक जनक राम साहू एमंडल उपाध्यक्ष हरण राठौर, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ लक्ष्मण श्रीवास, पूर्व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष हार बाई बूथ पालक सरिता कौशिक, संजय मानिकपुरी, गणेश भवसागर, बूथ अध्यक्ष बिहारी लाल रजक सिकेंद्र मशीह, सुनील चौहान,अशोक लाल, चंद्रहास यादव, गंगापुरी,विनोद सिन्हा, नितेश जाट, अमरनाथ पटेल, उदय श्रीवास्तव, चंद्रकांत साहू के साथ बड़ी संख्या में बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । जिला प्रभारी ने सर्वप्रथम बैठक पंप हाउस में उसके पश्चात टीपी नगर में,उसके पश्चात ढोढी पारा में बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।