कोरबा 25 जून। कोरबा जिले में दीपका थाना अंतर्गत प्रगति नगर स्थित अष्टभुजी मंदिर से दान पेटी की चोरी कर ली गई हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
कोरबा जिला के दीपका थाना अंतर्गत प्रगति नगर में अष्टभुजी मंदिर है, जहां चोरों ने धावा बोला और मंदिर में माता की प्रतिमा के सामने रखे दानपेटी की चोरी कर ले गए। मंदिर के पुजारी पंडित बृजेंद्र तिवारी के अनुसार वे मंगलवार की रात पूजा-अर्चना के बाद रात 12 बजे मंदिर का पट बंद करके घर चले गए। अगले दिन बुधवार की सुबह जब पुजारी वापस मंदिर पहुंचे, तब वहां दान पेटी नहीं मिली। चोरों ने उसे पार कर दिया था।अपने स्तर पर पतासाजी के बाद मंदिर समिति ने रिपोर्ट लिखाई, जिसमें दान पेटी में करीब 10 हजार रुपए होने का अनुमान लगाया गया है। इससे पूर्व भी क्षेत्र में हनुमान शिव मंदिर से दान पेटी चोरी कर ली गई थी। दान पेटी से रकम निकालकर उसे झाड़ी में फेंक दिया गया था, जो विवेचना के दौरान बरामद हुआ था। हालांकि अष्टभुजी मंदिर से चोरी हुई दान पेटी का अब तक पता नहीं चला है।