कोरबा 01 मई। रिस्दी बायपाय मार्ग पर सतनाम नगर के करीब झाडिय़ों में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश के समीप ही उसकी दुपहिया वाहन भी बरामद की गई है। शव मिलने की जानकारी मिलती है लोगों की भीड़ मौके पर इकटठी हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक की पहचान कांजी हाउस परसाभांटा निवासी धीरज डहरिया के रुप में की गई है। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बालको थानांतर्गत बालको.रिस्दी बायपास मार्ग पर सतनाम नगर के नजदीक उस वक्त सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे झाडिय़ों के बीच एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। मृतक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है। मौके से मृतक की बाइक को भी बरामद किया गया है। लाश मिलने की जानकारी मिलते की मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इधर सूचना मिलने के बाद बालको पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। मृतक की पहचाल बालको परसाभांटा कांजी हाउस निवासी धीरज डहरिया के रुप में की गई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए है इस लिहाज से उसकी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।