अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना कुशलक्षेम
कोरबा 22 जून। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत बुधवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा कॉमर्शियल काम्पलेक्स में लगी भीषण आग से नुकसान हुए घटनास्थल पहुँचकर प्रभावित व्यवसायी प्रेम चंद जैन, भूपेंद्र सिंग गांधी, प्रकाश पाहूजा, वीरू बजाज सहित अन्य व्यवसायियों से मिलकर अग्निदुर्घटना में हुए जान और माल के नुकसान के लिए गहरा दुरूख प्रकट करते हुए कहा कि इतना वृहद आगजनी की घटना ने मन को झकझोर कर रख दिया है। नुकसान की भरपाई कर पाना बेहद मुश्किल हैंं, बावजूद शासन स्तर पर हर सम्भव सहयोग के प्रयास किए जाएंगे।
घटनास्थल से मुआयना के बाद सांसद ने भीषण अग्निकांड में बुरी तरह घायल हुए प्रभावित जनों से न्यू कोरबा हॉस्पिटल, स्वेता नर्सिंग होम पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों का कुशलक्षेम जाना एवं उनके बेहतर स्वास्थ लाभ की कामना की। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ.शोभराज चंदानी,डॉ् प्रिंस जैन से मुलाकात कर हर संभव सहयोग करने को कहा। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद, श्रीमती उषा तिवारी, किरण चौरसिया, रूपा मिश्रा, अभिषेक बाजपेयी, लालबाबू ठाकुर के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।