कोरबा 01 मई। डी.डी.एम. पब्लिक स्कूल कोरबा में दिनांक 30.04.2023 को करियर फेयर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री गोबिन्द मुदलियार डायरेक्टर एम. पावर, विशिष्ट अतिथि श्री के. एन. सिंह अध्यक्ष डी. डी. एम. पब्लिक स्कूल एवं श्री अमर नारायण सिंह, सी.ई.ओ. डी. डी.एम. पब्लिक स्कूल थे। सर्व प्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न भागों से विख्यात विश्वविद्यालयों एस. आर. एम. विश्वविद्यालय विजयवाड़ा, के. के. मोदी विश्वविद्यालय दुर्ग, गीतम विश्वविद्यालय विशाखापट्नम्, अमीटी विश्वविद्यालय रायपुर, मारवाड़ी विश्वविद्यालय राजकोट गुजरात, आई.सी.एफ.ए.आई. विश्वविद्यालय दुर्ग, नीरा विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय दिल्ली, आई.टी.एम. विश्वविद्यालय रायपुर, कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर, हेक्सा माइंड विश्वविद्यालय रायपुर, एब्राड एजुकेशन कंसंटेन्सी रायपुर, इत्यादि शामिल हुए।
तत् पश्चात् आगंतुकों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री ए. पी. सिंह ने उद्बोधन में कहा कि यदि कोई इंसान अपने रूचि के अनुसार कार्य करता है तो उसे ऐसा नही लगेगा की वह कार्य कर रहा है, बल्कि वह उस कार्य को खुशी पूर्वक करेगा। इसके बाद श्री अमर नारायण सिंह सी.ई.ओ. ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम बहुत दिनों से इस प्रयास में लगे हुए कि डी. डी. एम. विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ कोरबा के बच्चों को भी उच्चस्तरीय शिक्षा के बारे में जानकारी मिल सके। इसी कारण यह करियर फेयर का आयोजन किया गया। भविष्य में इस प्रकार का आयोजन और करायेंगें ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोबिन्द मुदलियार ने कहा यह कार्यक्रम बच्चों के लिए आयोजित किया गया है, जिससे बच्चे इसका लाभ उठा सके और अपने भविष्य के बारे में सही निर्णय ले सके। ‘असतो मा सद्गमय तमसो मा ज्योतिर्गमय मृत्योर्मा अमृत ं गमय शान्तिः शान्तिः ” का उल्लेख करते हुए उन्होने ने कहा कि बच्चे अपने भविष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए। अंत में श्रीमती प्रीति मित्तर डी.डी.एम. कीड्जी कोऑडिनेटर ने सभी आगंतुको को धन्यवाद प्रेषित किया।