कोरबा 16 जून। कोरबा जिले के रलिया गांव के तालाब में एक व्यक्ति का शव मिला है। वह एक दिन पहले से लापता था। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी। खोजबीन की प्रक्रिया के दौरान आज सुबह वह तालाब में मृत मिला। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम किया है और आगे की जांच शुरू की है। पोस्टमार्टम और जांच के साथ स्पष्ट होगा कि मामला डूबने से मौत का था या कुछ और, मृतक की पहचान रमेश कोरवा के रूप में हुई है। यह संरक्षित जनजाति संवर्ग में शामिल है। जिसकी उपस्थिति कोरबा जिले के कई इलाकों में कायम है और इसके संरक्षण को लेकर आदिवासी विकास और परियोजना विभाग के द्वारा विशेष प्रयत्न किये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हरदीबाजार थाना क्षेत्र के रलिया के एक मोहल्ले में रहने वाला रमेश कोरवा गुरुवार की शाम से लापता था। कई घंटे बीतने पर जब वह घर नहीं आया तो परिजन चिंतित हुए। आसपास में इसके सूचना दी गई। इसके साथ ही स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया जिस पर गुम इंसान का प्रकरण कायम करते हुए अगली जांच प्रारंभ की गई। आज सुबह नहाने के लिए गांव के लोग तालाब गए हुए थे जहां पर उन्होंने बीच के हिस्से में एक शव को तैरते हुए देखा। जल्द ही यह मामला आम हुआ और पुलिस को भी इससे अवगत कराया गया। कुछ देर के बाद पुलिस की टीम यहां पहुंची तब गोताखोर के जरिए शव को किनारे लाया गया। यहां पर शव की पहचान रमेश कोरवा के रूप में की गई। जो कुछ पता चला है उसके अनुसार आसपास में कबाड़ बीनने का काम मृतक किया करता था। संभावना जताई जा रही है कि गर्मी से राहत पाने के लिए वह तालाब गया होगा जहां पर ज्यादा गहराई में जाने से उसकी मौत हुई होगी, लेकिन इसे अंतिम रूप से सच नहीं माना जा सकता। पुलिस का कहना है कि परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ एवं अन्य बिंदुओं के आधार पर जांच की जाएगी।