Listen to this article

कोरबा 12 जून। चिलचिलाती धूप एवं भारी उमस के मध्य कल दोपहर स्नान करने के लिए घर से निकली 75 वर्षीय महिला की शक्तिमुड़ा तालाब गोपालपुर में मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर चैतमा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद उसे पीएम के लिए पाली सीएचसी के चीरघर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार चैतमा पुलिस चौकी से 4 किमी उत्तर दिशा में स्थित शक्तिमुड़ा तालाब गोपालपुर में कल दोपहर को नहाने के लिए रातिन बाई उम्र 75 पति स्व.वध सिंह गोंड गई थी। वहां से देर शाम तक नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान उसके परिजनों ने शक्तिमुड़ा तालाब में उसकी तैरती लाश देखकर शिनाख्त कर ली। चैतमा चौकी के प्रधान आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद रात्रे द्वारा विवेचना की जा रही है।
Post Views: 18

