कोरबा 24 मई। कटघोरा थाना क्षेत्र के छूरी में युवक की हुई हत्या के मामले को 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और उधर दीपका थाना क्षेत्र में फिर से एक युवक की हत्या से जिले में सनसनी फैल गई है। पुलिस इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने के लिए मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक एसईसीएल कर्मी था। उसकी हत्या किसने और क्यों की है या अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।
मामला दीपका थाना क्षेत्र के एसईसीएल गेवरा कॉलोनी के ऊर्जा नगर की है। बताया जाता है कि ऊर्जा नगर के मकान नंबर 07 में निवासरत जगजीवन रात्रि के मकान में मंगलवार की रात लगभग 02.00 बजे कुछ लोग पहुंचे थे, जिन्होंने दरवाजा खोलने के लिए कहा, जैसे ही जगजीवन ने दरवाजा खोला इसी दौरान उन्होंने धारदार हथियार से जगजीवन पर हमला कर दिया। जगजीवन की मौत हो गई। घटना से भयभीत घर में जगजीवन की पत्नी अपने बच्चों को लेकर बगल के कमरे में जाकर छिप गई। हमलावरों के लौटते ही किसी तरह हिम्मत जुटाकर जगजीवन की पत्नी ने इसकी जानकारी अपने पड़ोसियों को और पुलिस को दी। एसईसीएल कर्मी की हत्या की सूचना पाते ही दीपका पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के आला अधिकारियों की टीम व डॉग स्कॉट की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। एसएससीएल कर्मी जगजीवन की हत्या किसने और क्यों की है या अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस की टीम सभी पहलू को लेकर जांच कर रही है। एसईसीएल कर्मी की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उधर कटघोरा में भी हत्या की वारदात होने से पिछले 24 घंटे में जिले में हत्या की दो वारदात हो गई है। लगातार हत्या की वारदात से पुलिस भी सकते में है, हालांकि पुलिस की टीम दोनों ही हत्या के मामलों को सुलझाने में पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। देखना होगा कि दोनों हत्या की गुत्थी को पुलिस कब तक सुलझा पाती हैं।