December 4, 2024 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

फिर शुरू होगी 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेशछात्राओं ने राज्यपाल डेका को दी असम-नागालैंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएँमुख्यमंत्री ने जिले के हितग्राहियों को वितरित किए विभिन्न योजनाओं की सहायता राशि व उपकरणमहाप्रभु जगन्नाथ के प्रति जितना स्नेह ओडिशा के लोगों में है उतना ही अनुराग छत्तीसगढ़ में भी: मुख्यमंत्रीबिलासपुर नाले में युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी ,पुलिस जांच में जुटी….न्यायधानी पुलिस के इस वीडियो की हो रही चर्चा..! क्या नशे मे धुत्त था आरक्षक…?सुनिये आरक्षक का पुरा वीडियो.और देखिये हरकत.!कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभशादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, फोटो वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर करता रहा शोषणकलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभदृष्टि बाधित विद्यालय ने न्यायाधीशों की गरिमामय उपस्थिति में मनाया विश्व दिव्यांग दिवस…
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

दीपका प्रशांत पैलेस में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा की चल रही बयार

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा 18 मई। सर्वधर्मार्थ कल्याण सेवा समिति के संस्थापक श्री राम कथा एवं श्रीमद भागवत कथा के मर्मज्ञ पंडित देवशरण दुबे की श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कथा दिनांक 13 मई 2023 शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ ग्राम दीपका प्रशांत पैलेसए सोमवारी बाज़ार में प्रारंभ हुई ।

जिसमे व्यासपीठ से पंडित देवशरण दुबे अपनी संगीतमयी सुमधुर वाणी से शुक झांकी, कपिल चरित्र, वामन झांकी ए प्रहलाद चरित्र, की कथाओं से लगातार चार दिनों से श्रोताओं को रसपान करा कर जीवन में श्रीमद भागवत के माध्यम से आनंद एवं परमानन्द की प्राप्ति का उपाय बताया। उसी तारतम्य में आज श्रीमद भागवत कथा के पंचम दिवस में श्रीराम तथा श्री कृष्णा जन्मोत्सव प्रसंग में व्यासपीठ से पंडित देवशरण दुबे ने आशीर्वाद की महिमा बताते हुए कहा कि आशीर्वाद से असम्भव भी संभव हो जाता है। जिस तरह मथुरा के चौबे ब्राह्मण ने आशीर्वाद दिया यशोदा मैया को की तुम्हे पुत्र होगा तो इस पर मैया को विश्वास नही हुआ पर आशीर्वाद के फलस्वरूप यशोदा को हुई पुत्री भी वासुदेव के पुत्र से परिवर्तित होकर उन्हें पुत्र की प्राप्ति हुई यही आशीर्वाद का परिणाम हैजो असंभव को भी संभव बना देता है ।उसके साथ ही व्यासपीठ से पंडित देवशरण ने विंध्यवासिनी माता, श्रीराम एवं श्रीकृष्ण के प्राकट्य की कथा बताते हुए उन्हीने कहा कि जब धरती पर श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ तो देवता भी उनके दर्शन हेतु पृथ्वी पर आये। और हम मानव इन सबके विपरीत ईश्वर से साक्षात्कार कराने वाली इस भागवत कथा को न सुनते हैं न जाते ही हैं। जबकि इससे हमें लाभ में जन्म जन्मांतर के पाप से मुक्ति मिल जाती है। अत: हम सभी को इस दुर्लभ मानव जन्म को प्रभु के नाम का आश्रय लेकर, भागवत कथा श्रवण कर एवं सत्संग के माध्यम से सार्थक बनाना चाहिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्वधर्मार्थ कल्याण सेवा समिति के कोरबा जिला शाखा प्रभारी डॉ.नागेन्द्र शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य योगेश पांडे, रोहित पटेल, नेत्रनंदन साहू, कमल धारीया, प्रतिभा शर्मा, रेवती पटेल, हर्ष नारायण शर्मा, बिदुरलाल कौशिक, द्रौपदी कौशिक, कैलास बिहारी, उषा कौशिक, अमरनाथ कौशिक, देवकी कौशिक, जगमोहन कौशिक, खिलकुमारी कौशिक, मनमोहन कौशिक, प्रियंका कौशिक, बजरंग कौशिक, चाँदनी कौशिक, रामखिलावन कौशिक,दीपीका कौशिक, अजय कौशिक तथा ग्रामवासी विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं । कथा में बड़ी संख्या में ग्रामवासी श्रोतागण कथा श्रवण कर पुण्यलाभ प्राप्त कर रहे हैं। 20 मई 2023 शनिवार को सहस्त्र धारा एवं भोग भंडारे के आयोजन के साथ कथा को विश्राम दिया जाएगा । कथा के अंत में श्रीमद भागवत भगवान जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया । सर्वधर्मार्थ कल्याण सेवा समिति के कोरबा जिला शाखा प्रभारी डॉ.नागेन्द्र शर्मा ने अंचलवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भोग प्रसाद प्राप्त कर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a