December 4, 2024 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

न्यायधानी पुलिस के इस वीडियो की हो रही चर्चा..! क्या नशे मे धुत्त था आरक्षक…?सुनिये आरक्षक का पुरा वीडियो.और देखिये हरकत.!कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभशादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला युवक गिरफ्तार, फोटो वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर करता रहा शोषणकलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभदृष्टि बाधित विद्यालय ने न्यायाधीशों की गरिमामय उपस्थिति में मनाया विश्व दिव्यांग दिवस…CMHO के बाद सीनियर को पछाड़ जूनियर डॉक्टरों को बनाया सिविल सर्जन, स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर का खेला, हाईकोर्ट जा रहे डॉक्टरनिकाय प्रमुखों के प्रत्यक्ष चुनाव का फैसला लोकतंत्र की जीत : श्रीवास्तवरिसाली निगम के प्रभारी राजस्व अधिकारी हुए सेवा निवृत्तजनता द्वारा महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष चुनने के कैबिनेट के फैसले का किरण देव ने कियाबीएसपी रावघाट परियोजना से जुड़े गाँव के नागरिकों के द्वितीय दल ने किया संयंत्र भ्रमण
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

दीपका-हरदीबाजार बायपास खस्ताहाल को लेकर यूथ कांग्रेस ने किया चक्का-जाम

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा 2 मई। कारण चाहे जो भी होए करोड़ों की लागत से बनाया गया दीपिका. हरदीबाजार बायपास की दुर्गति हो गयी है। जहां-तहां गड्ढों की मौजूदगी के कारण आवागमन बाधित हो गया है। इसके चलते आम जनता मुश्किल में है। इस मसले को लेकर दीपिका चौराहे पर आज यूथ कांग्रेस के द्वारा चक्का जाम कर नाराजगी जाहिर की गई ।

बायपास की बदहाली को लेकर अलग-अलग तरीके से ठीकरा फोडऩे की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि करोड़ों की लागत से दीपिका हरदी बाजार बाईपास का निर्माण हाल के वर्षों में किया गया था। इससे पहले दीपका से हरदी बाजार जाने के लिए एकमात्र रास्ता था और उस पर कोयला से लेकर अन्य वाहनों की आवाजाही हो रही थी। असुविधा और हादसों के सिलसिले को लेकर बाईपास से की जरूरत महसूस की गई और इस दिशा में काम किया गया। कोरबा के एक ठेकेदार के द्वारा इसका काम कराया गया जिस पर कई करोड्ड रुपए खर्च की गई। निगरानी के अभाव में गुणवत्ता पर सीधा असर पड़ा और थोड़े समय के बाद ही इसने अपनी असलियत दिखा दी। पूरे बाईपास में जहां.तहां गड्ढे ही गड्ढे नजर आए हैं और इनकी वजह से इस रास्ते पर छोटे-बड़े वाहनों को ना केवल चलने में असुविधा हो रही है बल्कि आए दिन वे दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इससे चालकों के साथ-साथ आम लोग बेहद परेशान हैं। अपनी अपनी जानकारी हिसाब से लोग इस मामले में नाराजगी जताने की कोशिश कर रहे हैं । दीपिका थाना चौराहे के पास इसी मुद्दे पर आज प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के कारण क्षेत्र में वाहनों की लंबी लाइन लग गई और एक बार फिर आवाजाही करने वालों के सामने परेशानियां आयी।

याद रहे भारी वाहनों की आवाजाही को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए कोयला कंपनी के द्वारा एक अलग बाईपास बनाया गया है जो कोयला वाहनों के लिए निर्धारित है। इससे जुड़ी समस्याओं को लेकर हायतौबा कायम है। जबकि एक अन्य मार्ग को तैयार कराया गया है । उसे चौड़ा करने की मांग की जा रही है। रास्ते के संकुचित होने से आए दिन यहां वाहनों का जाम लग रहा है और मुश्किलें बढ़ रही है।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a