March 17, 2025 |
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a

BREAKING NEWS

“यूनियन नेता बी. राजा राव का असली चेहरा बेनकाब: मज़दूरों की आड़ में दादागिरी, अब यौन उत्पीड़न का आरोपी!”केंद्र सरकार ने चंद्रयान-5 मिशन को मंजूरी दीमावा मोदोल’ कोचिंग संस्थान में नवीन बैच के लिए पंजीयन प्रारंभपीएम आवास पात्र परिवारों के लिए सर्वे जारी, 31 मार्च अंतिम तिथिरायपुर मेयर इन काउंसिल की घोषणारायपुर के आईटीबीपी कैंप में सिपाही ने एएसआई को मारी गोली, मौतएडवांस में अटेंडेंट लगाने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई खुद की नाकामी छुपाने में जुटा प्रशासनसड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायलरायसीना डायलॉग का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, कई देशों के विदेश मंत्री होंगे शामिलपुलिसकर्मी ने पड़ोसी को चाकू मारा, हालत गंभीर
IMG-20241027-WA0039
IMG-20241027-WA0039

दूधीटांगर से पतरापाली पहुंचे हाथियों का दल, 23 ने किया धरमजयगढ़ का रूख

अपनी भाषा में ख़बरें पढ़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

कोरबा 04 मई। वन मंडल कोरबा अंतगर्त बालको रेंज के दूधीटांगर में लगभग 2 माह से जमे हाथियो का दल बीती रात आगे बढ़कर खेतार, केराकछार के रास्ते पसरखेत रेंज पहुंच गया है। हाथियो के इस दल को आज सुबह यहां पतरापाली के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया। ग्रामीणो द्वारा इसकी सूचना दिए जाने पर पसर खेत रेंज से वन विभाग का स्टाफ मौके पर पहुंच गया है। और गजराजो की निगरानी में जुट गया है।

पसरखेत रेंजर तोसी वर्मा ने बताया कि हालाकि हाथियो का यह दल शांत है। लेकिन उत्पात की संभावना को देखते हुए अमला को सर्तक कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर पतरापाली व आस-पास के गांवो में मुनादी कराकर ग्रामीणो को सर्तक किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस दल में 18 हाथी शामिल है। जिसमें 6 शावक भी है। यह दल बालको वन परिक्षेत्र के दूधीटांगर में लगभग दो माह से बसेरा बनाया हुआ था। पखवाड़े भर पहले दल दूधीटांगर से आगे बढ़कर लेमरू की सीमा पर पहुंच गया था। दो दिनों तक वहां विचरण करने के बाद फिर दूधीटांगर लौट गया था। तब से लगातार आस-पास ही धूम रहा था। हालाकि इस दौरान हाथियो ने पुरी तरह शांति का परिचय दिया और लंबी अवधि तक अपने उपस्थिति बनाए रखने के बावजूद कोई बड़ा नुकसान नही पहुंचाया । बीती रात हाथियो का दल आगे का रूख किया । और पसरखेत रेंज की सीमा पर पहुंच गया और वहां पतरापाली के जंगल में डेरा डाल दिया है। हाथियो ने यहां पहुंचने से पहले बीच रास्ते में ग्रामीणो द्वारा लगाए गए धान व मुंगफली के फसल को रौंद दिया। नुकसानी का आकलन किया जा रहा है। उधर कुदमुरा रेंज में मौजूद 23 हाथियो का दल गीतकुंवारी एवं कलमी टिकरा होते हुए धरमजयंगढ़ की सीमा पर पहुंच गया है। इन हाथियो ने भी दोनों गांवो में 5 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। जिसके आलकन की तैयारी वन अमले द्वारा की जा रही है।

इस बीच कटघोरा वन मंडल के केदंई रेंज में हाथियो का उत्पात लगातार जारी है। यहां के कापानवापारा व लालपुर क्षेत्र में घूम रहे हाथियो ने बीती रात कोयलार गडरा में एक ग्रामीण के घर को उत्पात मचाते हुए तोड़ दिया । कोयलार गडरा में हाथियो के उत्पात की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नुकसानी के आकलन में जुट गए है।

Nyay Dhani
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a
b46611bd-0f7d-494c-a2bd-5c99742d327a