*मंगलवार, ज्येष्ठ, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी, वि. सं. २०८० तद्नुसार तेईस मई सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिडनी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई सीईओ और व्यापार जगत के नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे
• केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल प्रतिष्ठित वार्षिक आईएसओ कोपोल्को प्लेनरी के तीन दिवसीय 44वें संस्करण का नई दिल्ली में उद्घाटन करेंगे
• रेल भवन से वर्चुअली और गेदे/पूर्वी रेलवे से फिजिकली रूप से बांग्लादेश को 20 बीजी डीजल लोकोमोटिव सौंपे जाएंगे, भारत और बांग्लादेश के रेल मंत्री शाम 4 बजे सम्मेलन हॉल, दूसरी मंजिल, रेल भवन, नई दिल्ली में समारोह में शामिल होंगे
• केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर डिजिटल इंडिया अधिनियम पर मुंबई में डिजिटल इंडिया संवाद सत्र आयोजित करेंगे
• बेंगलुरु में तीन दिवसीय, दूसरी, व्यापार और निवेश कार्य समूह की बैठक शुरू होगी, 24 मई, 2023 को केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा बैठक का किया जाएगा उद्घाटन
• G20 डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप (DRRWG) की तीन दिवसीय दूसरी बैठक मुंबई में होगी शुरू
• भारतीय नौसेना जल कौशल प्रशिक्षण केंद्र (आईएनडब्ल्यूटीसी), आईएनएस मंडोवी, गोवा में “फ्लैग इन” समारोह में भारतीय नौसेना आईएनएसवी तारिणी के छह सदस्यीय चालक दल को प्राप्त करेगी, जिसमें महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए शामिल हैं
• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 19 क्षेत्रीय कार्यालय और अन्य बैंक 23 मई से कम मूल्य वाले नोट बदलने के लिए ₹2,000 के नोट लेना शुरू करेंगे
• उच्चतम न्यायालय कडप्पा के सांसद वाई एस अविनाश रेड्डी की अग्रिम जमानत याचिका पर करेगा सुनवाई
• मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर के रवींद्र नाट्य गृह में 100 कॉलोनियों के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे, जो पहले अवैध थे, लेकिन अब कानूनी हो जाएंगे
• तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन 23 से 24 मई तक सिंगापुर में एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, ताकि व्यवसायियों को दक्षिण भारतीय राज्य की व्यावसायिक क्षमता के बारे में गहन जानकारी दी जा सके और निवेश आकर्षित किया जा सके
• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी से मिलने के लिए राज्य सचिवालय नबन्ना में कोलकाता जाएंगे, यहां वे दिल्ली एलजी को स्थानांतरण पोस्टिंग की शक्ति वापस दिए जाने को लेकर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाएंगे
• गुरु अर्जन देव के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में चंडीगढ़ में अवकाश
• विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए भारतीय टेस्ट टीम तीन बैचों में यूके के लिए रवाना होगी, जिसमें पहला बैच आईपीएल के लीग चरण के समापन के बाद रवाना होगा
• मलेशिया मास्टर्स 2023 (बैडमिंटन) 23-28 मई से कुआलालंपुर में किया जाएगा आयोजित
• विश्व कछुआ दिवस.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729