*सोमवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. २०८० तद्नुसार पांच जून सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• *विश्व पर्यावरण दिवस*
• राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की मुख्य अतिथि होंगी
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “विश्व पर्यावरण दिवस” समारोह के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सुबह 10:30 बजे मुख्य अतिथि होंगे
• केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और श्रम एवं रोजगार, मंत्री भूपेंद्र यादव और केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी रहेंगे उपस्थित
• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे
• जर्मनी के रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस भारत की चार दिवसीय यात्रा पर रहेंगे, नई दिल्ली में इनोवेशन फॉर डिफेंस एक्सीलेंस (iDEX) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बोरिस पिस्टोरियस के कुछ रक्षा स्टार्ट-अप से मिलने की है संभावना
• केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री, शोभा करंदलाजे और केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री, कैलाश चौधरी ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर डॉ. सी. सुब्रमण्यम ऑडिटोरियम, एनएएससी कॉम्प्लेक्स, पूसा, नई दिल्ली में सुबह 9 बजे ‘मिशन लाइफ’ पर मेगा इवेंट की बढ़ाएंगे शोभा
• चर्चा का दायरा बढ़ाने और पर्यावरण को बचाने के लिए व्यवहार में बदलाव लाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विश्व पर्यावरण दिवस पर 762 नगर क्षेत्रों के 5800 ग्राम प्रधानों को ऑनलाइन शपथ दिलाएंगे
• गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद के ट्रागड में ऑक्सीजन पार्क की आधारशिला रखेंगे
• हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंतर्राज्यीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करने के लिए हिमाचल प्रदेश के अपने समकक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू से वर्चुअली मुलाकात करेंगे
• भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई), जो इस साल के अंत तक तेलंगाना में विधानसभा चुनाव कराने की प्रक्रिया में है, लगातार अधिकारियों को प्रशिक्षण देने के लिए; ईसीआई मास्टर ट्रेनर 5 जून से 10 जून तक प्रशिक्षण देगा
• नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) बकाये का भुगतान न करने पर कैश-स्ट्रैप्ड एयरलाइन को पट्टे पर दिए गए विमान को वापस लेने के लिए तीन गो फर्स्ट एयरक्राफ्ट पट्टेदारों के आवेदनों पर करेगा सुनवाई
• संत जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री 1008 अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती तीन दिवसीय जम्मू दौरे पर
• जापान कोस्ट गार्ड (जेसीजी), फिलीपीन (पीसीजी) और यूएस कोस्ट गार्ड (यूएससीजी) के साथ तीन दिवसीय त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास आयोजित करेगा
• मिस्र की राजधानी काहिरा में दो दिवसीय ओमानी-मिस्र प्रेस फोरम की बैठक शुरू होगी.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729