*शनिवार, आषाढ़, कृष्ण पक्ष, सप्तमी, वि. सं. २०८० तद्नुसार दस जून सन दो हजार तेईस*
*देश में आज – कमल दुबे*
• केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, गृह मंत्री चार राज्यों की अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न राजनीतिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक रैलियों में भाग लेंगे
• तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई और गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावड़कर दोपहर 12 बजे न्यू दरबार हॉल पंजिम में राजभवन द्वारा आयोजित “जैकफ्रूट फेस्टिवल” में भाग लेंगे
• मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में लाड़ली बहना योजना के लिए राशि जारी करेंगे
• असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा राज्य में जारी तनावपूर्ण स्थिति की पृष्ठभूमि में अपने मणिपुर समकक्ष एन बीरेन सिंह और अन्यों से मुलाकात के लिए मणिपुर का दौरा करेंगे
• कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैसूर के गृह जिले का दौरा करेंगे, मुख्यमंत्री सुबह 11:30 बजे बिलिगेरे में एक धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे
• भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल के शासन के उपलक्ष्य में तिरुपति में एक सार्वजनिक रैली में भाग लेंगे
• दिग्गज कन्नड़ लेखक स्वर्गीय यशवंत चित्तल को मैंगलुरु में विश्व कोंकणी केंद्र, शक्ति नगर में आयोजित होने वाले “चित्तला चित्त” नामक एक स्मारक कार्यक्रम में याद किया जाएगा
• एफआईएच प्रो लीग 2022-23 में भारत और नीदरलैंड की पुरुष टीम के बीच आइंटहॉवन, नीदरलैंड में रात 9:10 बजे मुकाबला
• डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे दिन का खेल भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे लंदन के ओवल में होगा शुरू.
देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729