

कोरबा 25 जून। जिले में देर रात दो कार के बीच आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा हैं की हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दोनों गाडिय़ों के टकराते ही उनके एयर बैग खुल गए जिससे कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गए। जिन दो गाडिय़ों के बीच भिड़ंत हुई उसमें एक कार भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल की थी। यह सुखद सहयोग रहा की अग्रवाल समेत परिवार के सभी लोग सुरक्षित हैं। हादसे में सभी को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसईबी कालोनी जूनियर क्लब के पास देर रात लगभग एक बजे दो कार में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद एक कार डिवाइडर से भी जा टकराई। दोनों वाहनों के टकराते ही एयर बैग खुल गए, जिससे कार में सवार लोगों की जान बच गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के चालकों सहित भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल व उनकी पत्नी को चोटें आई हैं। दोनों वाहनों में इतनी जबरदस्त भिड़ंत हुई थी कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही दर्री पुलिस मौके पहुंची और दोनों वाहनों को क्रेन के माध्यम से दर्री थाना पहुंचाया गया।


