Listen to this article
मुम्बई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अब कंगना ने ‘द केरल स्टोरी’ पर चल रहे विवाद पर भी बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी लेकिन उन्हें लगता है फिल्म में ISIS के अलावा किसी के बारे में गलत नहीं दिखाया गया है। अगर फिर भी लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं तो आई एस एस नहीं वह खुद आतंकी हैं।
दरअसल कंगना ने एबीपी के एक कार्यक्रम में फिल्म को लेकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी लेकिन फिल्म को बैन करने की कोशिश की गई। कंगना ने कहा कि हाईकोर्ट ने कहा कि फिल्म पर बैन नहीं लगाया जाएगा, फिल्म में आईएसआईएस के अलावा किसी के बारे में गलत नहीं बताया गया है और अगर ये बात हाईकोर्ट कह रहा है तो सही होगा।
Post Views: 13