स्कूटी में चला रहा था शराब का ‘होलसेल’—पुलिस ने पकड़ा, 52 पाव देशी प्लेन बरामद!

बिलासपुर /रतनपुर, ।
“तेज रफ्तार स्कूटी, पीछे शराब की बोरियाँ और आगे पुलिस का जाल!”
जी हाँ, रतनपुर पुलिस ने बुधवार की शाम एक ऐसे तस्कर को रंगेहाथों धर दबोचा जो स्कूटी में 52 पाव देशी शराब भरकर बेचने निकला था। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और पकड़ा गया… वो भी बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में!
जानिए कौन है ये शराब तस्कर?

गिरफ्तार युवक का नाम है तुलेश कश्यप, 23 साल, जो भेड़ीमुड़ा (थाना रतनपुर) का रहने वाला है। तुलेश शराब की डिलीवरी करने लखराम भट्ठी से निकला था, लेकिन पुलिस को पहले ही भनक लग गई थी।
कैसे हुआ पर्दाफाश?
पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि एक बिना नंबर की सफेद स्कूटी में दो युवक भारी मात्रा में देशी शराब लेकर निकले हैं। रतनपुर पुल के पास पुलिस ने घेराबंदी की, जैसे ही स्कूटी पहुंची—एक आरोपी कूदकर भाग गया लेकिन स्कूटी चला रहा तुलेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
क्या-क्या मिला स्कूटी से?
52 पाव देशी प्लेन शराब
कुल कीमत – ₹4,160
सफेद रंग की बिना नंबर वाली एक्टिवा स्कूटी
अब क्या होगा?
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार साथी की तलाश अभी जारी है।
कौन-कौन थे एक्शन में?
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान, सउनि कौशल खुटे, आरक्षक आकाश डोंगरे, देवानंद चंद्राकर, संजय यादव और नरेश पोर्ते ने शानदार भूमिका निभाई।
पुलिस का अल्टीमेट वार्निंग!
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चल रहा है।
बिलासपुर /रतनपुर, ।
“तेज रफ्तार स्कूटी, पीछे शराब की बोरियाँ और आगे पुलिस का जाल!”
जी हाँ, रतनपुर पुलिस ने बुधवार की शाम एक ऐसे तस्कर को रंगेहाथों धर दबोचा जो स्कूटी में 52 पाव देशी शराब भरकर बेचने निकला था। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और पकड़ा गया… वो भी बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में!
जानिए कौन है ये शराब तस्कर?
गिरफ्तार युवक का नाम है तुलेश कश्यप, उम्र 23 साल, जो भेड़ीमुड़ा (थाना रतनपुर) का रहने वाला है। तुलेश शराब की डिलीवरी करने लखराम भट्ठी से निकला था, लेकिन पुलिस को पहले ही भनक लग गई थी।
कैसे हुआ पर्दाफाश?
पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि एक बिना नंबर की सफेद स्कूटी में दो युवक भारी मात्रा में देशी शराब लेकर निकले हैं। रतनपुर पुल के पास पुलिस ने घेराबंदी की, जैसे ही स्कूटी पहुंची—एक आरोपी कूदकर भाग गया लेकिन स्कूटी चला रहा तुलेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
क्या-क्या मिला स्कूटी से?
52 पाव देशी प्लेन शराब
कुल कीमत – ₹4,160
सफेद रंग की बिना नंबर वाली एक्टिवा स्कूटी
अब क्या होगा?
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फरार साथी की तलाश अभी जारी है।
कौन-कौन थे एक्शन में?
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान, सउनि कौशल खुटे, आरक्षक आकाश डोंगरे, देवानंद चंद्राकर, संजय यादव और नरेश पोर्ते ने शानदार भूमिका निभाई।
पुलिस का अल्टीमेट वार्निंग!
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त अभियान चल रहा है।
Live Cricket Info