कोरबा 25 जून। गर्मी को देखते हुए स्कूलों को खोलने का समय 10 दिन के लिए बढ़ाने का सरकारी फैसला आज पूरा हो रहा है। कल यानी 26 जून से सरकारी और निजी स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा। इससे पहले कोरबा जिले में लगभग 500 सरकारी स्कूलों में अलग-अलग स्तर पर सुधार के लिए काम शुरू कराया गया था जो अंतिम चरण पर है। काम को पूरा करने के लिए कुछ और दिन जाया हो सकते हैं।
लोक निर्माण विभाग और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को इसके लिए प्रशासन ने एजेंसी बनाया था। इससे पहले समस्या ग्रस्त स्कूलों के बारे में जानकारी जुटाई गई और यह पता किया गया कि यहां पर कौन-कौन सा काम कराया जाना जरूरी है और कितनी राशि खर्च हो सकती है। तकनीकी सर्वेक्षण के साथ इस बारे में निविदा प्रकाशित कराई गई और काम-काज आवंटित किए गए। कोरबा जिले के पांच विकासखंड के अंतर्गत ऐसे सभी समस्या ग्रस्त स्कूलों में पिछले महीने से काम चल रहा था। बताया गया है कि संबंधित संस्थाओं में या तो काम पूरा हो गया है अथवा पूरा होने की स्थिति में है। जहां पर थोड़े काम बचे हुए हैं उन्हें जून के अंत या जुलाई के पहले हफ्ते तक पूरा कर लेने की योजना बनाई गई है ताकि पठन पाठन संबंधी गतिविधियों में किसी प्रकार की समस्याएं ना हो सके। इस बारे में लगातार संस्था प्रमुखों से जानकारी प्राप्त करने का काम भी चल रहा है। इससे पहले के वर्षों में भी शिक्षण संस्थाओं में वहां की जरूरत के हिसाब से कामकाज कराए गए हैं। इन सबके बावजूद वर्ष दर वर्ष यहां पर नई समस्याएं खड़ी हो रही है।
26 जून से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत होने के साथ पिछले वर्षों की तर्ज पर अब की बार भी शिक्षण संस्थाओं में शाला प्रवेशोत्सव आयोजित किया जाएगा। विद्यालय प्रबंध समिति को इसका दायित्व दिया गया है। उत्सव के अंतर्गत नव प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का स्वागत करने के साथ उनका मुंह मीठा कराया जाएगा। इसके लिए स्थानीय स्तर के फंड का उपयोग करना होगा।