Listen to this article
कोरबा 18 जून। कोयलांचल दीपका की छात्रा दीपिका चंद्रा ने नीट परीक्षा केवल अपनी मेहनत से उत्तीर्ण की है। उसने 720 में से 647 अंक अर्जित कर अपनी केटेगरी में 2838वीं रेंक अर्जित की। वह शुरू से ही मेधावी थी और चिकित्सा क्षेत्र की तरफ उसका रूझान था। दीपिका के एक निजी स्कूल की छात्रा दीपिका ज्योतिनगर निवासी केरालाल चंद्रा और श्रीमती यशोदा चंद्रा की पुत्री है।
Post Views: 11