कोरबा 16 जून। कोरबा जिला नगर निगम के वार्ड क्रमांक 10 के तहत कुम्हार मोहल्ला में आम आदमी पार्टी के द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सचिव विशाल केलकर व जिला सचिव शत्रुघन साहू शामिल हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला विंग जिला अध्यक्ष प्रतिमा सिन्हा ने की। अपने उद्बोधन में विशाल केलकर ने बताया कि आगामी 2 जुलाई को बिलासपुर में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। इस महारैली में लगभग डेढ़ लाख लोगों की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। कोरबा से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी बिलासपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वही वार्ड वासियों ने भी आमंत्रण को स्वीकार करते हुए बड़ी संख्या में महारैली में शामिल होने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सोशल मीडिया प्रभारी इब्राहिम खान के अलावा शेख साहिबा, राखी सूर्याए बहुरा बाई, आशा साहू, कलेश्वर बाइ केवट, शगुन केवट, बिना केवट, रानू सूर्य, भुनेश्वरी राठौर, लक्ष्मी राय, मिला राम, केवट, श्याम बाई केवट, संतोषी बाई केवट, बिहारिन केवट, मालती केवट, मोरी केवट सुमित री बाई परमेश्वरी, सुनीता श्रीवास, सिया यादव, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासियों उपस्थित रहे।