कोरबा 19 मई। जिला न्यायालय कोरबा में पदस्थ हरीश चंद्र मिश्र द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1 का स्थानांतरण उच्च न्यायालय बिलासपुरए राजेश ठाकुर प्रशासनिक अधिकारी का स्थानांतरण कुटुंब न्यायालय रायगढ़ए राजेंद्र भार्गव का स्थानांतरण जिला न्यायालय जांजगीर चांपा, कुमारी रानी नेताम का स्थानांतरण जिला न्यायालय बालोद होने पर न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा विदाई सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डी एल कटकवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव कुमार स्पेशल जज अति विशिष्ट अतिथि विक्रम प्रताप चंद्र एफ टीसी विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार सूर्यवंशी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया की कर्मचारियों की प्रशंसा उनके कार्यो से होता है हमेशा निष्ठा पूर्वक कार्य करना चाहिए कर्मचारी संघ की ओर से दिनेश टेंगवार अध्यक्ष द्वारा कविता के माध्यम से भाई भाई के घर को जलाते देखता हूं मैं अपने दिल से दुआ से निकलते देखता हूं खुदा करे मेरे कर्मचारियों को फूल मिल जाए मैं इन्हें ख्वाब में भी कांटो पर चलते देखता हूं संदेश दिया। कार्यक्रम में बृजेश राय न्यायिक मजिस्ट्रेट शीतल निकुंज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रिचा यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविंद मिश्रा तरुण ओग्रे बालकृष्ण पटेल मनीष कश्यप नेहा चंद्राकर देवव्रत सिंह ठाकुर शैलेंद्र लता टंडन देव सिंह पुरुषोत्तम विकास देवांगन राजेंद्र सोनी संजय पाटले रीना साहू संतोष झा देवकुमारी खगेन प्रधान अनुराधा कंवर ममता सिंह सूरज शत्रुघ्न कुर्रे उपस्थित थे।