कोरबा 16 जून। कोरबा जिलान्तर्गत न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल कोरबा के होनहार छात्र आदित्य राठौर ने मेडिकल चयन परीक्षा नीट की परीक्षा में 645 अंकों के साथ चयनित होकर विद्यालय, परिवार और नगर का गौरव बढ़ाया है। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय, परिवार सहित पुरे शहर में अत्यंत हर्ष का वातावरण व्याप्त है।
आदित्य आरटीओ एजेंट संतोष राठौर का सुपुत्र है जो रविशंकर शुक्ल नगर में निवास करते है। आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, मामा सतीश राठौर और स्कूल को दिया है। उसके मामा सतीश राठौर जिंदल पावर प्लांट में डीसीएम पद पर पदस्थ है। आदित्य ने बताया कि मामा ने ही प्रेरित किया जिसके बाद उसने नीट की तैयारी शुरू की और पहली बार में ही चयनित होकर बहुत खुशी हो रही है। नीट 2023 में फाइट कर सफल होने वाले आदित्य ने बातचीत के दौरान बताया कि कठिन परिश्रम और पढ़ाई को लेकर नियमितता ही सफलता की कुंजी है। वे एक दिन में 12 घंटे तक अध्ययन करते थे।उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी नही बनाई। बाहर की दुनिया से जुड़े रहने भी जरूरी था जिसके लिए थोड़े समय के लिए सोशल मीडिया से भी जुड़ते थे।