कोरबा 18 मई। 17 मई विश्व उच्चरक्तचाप दिवस पर पतंजलि चिकित्सालय निहारिका कोरबा में आयोजित विशेष आयुर्वेद.योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर में 37 मरीज़ लाभान्वित हुए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने अपनी चिकित्सकीय सेवायें शिविर में दी। उच्चरक्तचाप व मधुमेह की निशुल्क जांच कर ब्लड प्रेशर तथा मधुमेह के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परीक्षित औषधि भी निशुल्क प्रदान की गई। इस दौरान उच्च रक्तचाप, हृदय एवं हीट स्ट्रोक के लिये उपयोगी श्शीत सुधा शरबत भी निशुल्क पिलाया गया।
शिविर में विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया की आरामदायक और परिश्रम विहीन जीवनशैली, जंकफूड व पित्तवर्धक आहार के आदि हो रहे लोगों में उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की बीमारी बढ़ती जा रही है। उनमे भी बच्चे और युवा वर्ग में भी इस तरह के लाइफ स्टाइल जनित रोगों का बढऩा चिंता का विषय है।
इससे बचाव हेतु जंकफूड एवं अनियमित दिनचर्या से परहेज करना अति आवश्यक है, तभी बच्चे और हमारी युवा पीढ़ी इन गंभीर रोगों से बच सकती है। डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी लोग अपनी जीवनशैली में कुछ सकारात्मक परिवर्तन कर इन रोगों से आसानी से बच सकते हैं। उक्त शिविर में चिकित्सक डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, डॉ.संजय वैष्णव के अलावा शिव औषधालय की संचालिका प्रतिभा शर्मा, संजय कुर्मवंशी, नेत्रनन्दन साहू, अश्वनी बुनकर, कवि रंजन दास, स्वपन गिरी, कमल धारिया, दामोदर साहू, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात एवं चक्रपाणि पांडेय ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।